अगर आप अपना पैसा म्यूचुअल फंड (Top 10 Mutual Funds) में लगाकर दुगना-चौगुना करना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 10 म्यूचुअल फंड्स के बारे में जिन्होंने 3 साल की अवधि में बाज़ार में जबरदस्त रिटर्न दिया।
म्यूचुअल फंड में पैसा क्यों लगाते हैं लोग ? Why do people invest in Mutual Funds ?
आपने अक्सर सुना होगा कि अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो अपने पैसे को काम पर लगाइए। इसका मतलब है कि अपने पैसे का किसी काम-धंधे में निवेश कीजिए। नौकरी करते हुए कोई दूसरा काम कर पाना बहुत कठिन होता है ऐसे में लोग स्टॉक मार्केट के ज़रिए दूसरी कंपनियों के मुनाफे कमाने वाले धंधों में पैसा लगा सकते हैं लेकिन दूसरों के धंधे की पूरी जानकारी रखना बहुत मुश्किल होता है। यहां हम निवेश करने के लिए म्यूचुअल फंड का इस्तेमाल करते हैं। इस लेख में हम आपको टॉप 10 म्यूचुअल फंड बताएंगे जो 1 से 2 साल में पैसा डबल करने की ताकत रखते हैं।
म्यूचुअल फंड क्या होता है ? What is Mutual Fund?
म्यूचुअल फंड लोगों के पैसे का पूल होता है जिसे बाज़ार या स्टॉक एक्सचेंस के एक्सपर्ट मैनेज करते हैं और इस पैसे पर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा बनाने के लिए निवेश करते हैं। इन एक्सपर्ट्स के पास स्टॉक मार्केट, कोमोडिटी मार्केट, मनी मार्केट, अंतर्राष्ट्रीय स्टॉक मार्केट या गोल्ड निवेश की पूरी जानकारी होती है। ये लोग निवेश की सबसे अच्छे मौके तलाशते हैं और लोगों का पैसा लगाते हैं और मुनाफा होने पर अपना कमीशन या फीस काटकर पैसा निवेशकों को अनुपात में बांट देते हैं।
म्यूचुअल फंड कितने प्रकार के होते हैं ? Types of Mutual Funds ?
म्यूचुअल फंड कई तरह के होते हैं। इसका वर्गीकरण निवेश के क्षेत्र, कंपनियों के आकार, टैक्स सेविंग और सेक्टर आदि के आधार पर होता है। मुख्य तौर पर म्यूचुअल फंड निम्नलिखित प्रकार के होते हैं। इन म्यूचुअल फंड्स में आप अपने जोखिम की क्षमता के हिसाब से रिटर्न का पिछला रिकॉर्ड देखकर निवेश कर सकते हैं।
- इक्विटी फंड (लार्ज कैप, स्मॉल कैप, मिड कैप) Equity Funds
- डेब्ट फंड Debt Funds
- हाईब्रिड फंड Hybrid Funds
- टैक्स सेविंग फंड (ELSS) Tax Saving Funds
- सेक्टर या थीम बेस्ड म्यूचुअल फंड Sectorial Funds-Theme Based Funds
आलिया समेत ये 10 Actress शादी से पहले गर्भवती (Pregnant) थीं! चौथी ने तो जुड़वा को जन्म दिया
इक्विटी फंड क्या होते हैं? What are Equity funds?
इक्विटी फंड वो म्यूचुअल फंड होते हैं जिसके तहत इनवेस्टमेंड एक्सपर्ट पैसे को स्टॉक मार्केट की कंपनियों में लगाते हैं। ये एक्सपर्ट तेज़ी से बढ़ने वाली कंपनियों के शेयर पर फंड के पैसे लगाते हैं। इन्हें ग्रोथ फंड भी कहा जाता है। ये जोखिम से भरपूर होते हैं।
डेब्ट फंड क्या होते हैं? What are Debt Funds?
डेब्ट फंड एक ऐसा म्यूच्यूअल फंड होता है जो निश्चित आय के साधनों में निवेश करता है, जैसे बॉन्ड (कॉर्पोरेट या सरकारी), कॉर्पोरेट डेब्ट सिक्योरिटीज या मनी मार्केट आदि जहां पैसे के बढ़ने की प्रबल उम्मीद हो। ये निवेश का सुरक्षित जरिया होते हैं।
हाइब्रिड फंड क्या होते हैं? What are Hybrid Funds?
हाइब्रिड फंड वो म्यूचुअल फंड होते हैं जिनमें इक्विटी और डेब्ट दोनों में निवेश किया जाता है। ये ऐसा फंड होता है जो कई तरह के एसेट में निवेश करता है। इसमें जोखिम कम होता है और रिटर्न भी भरपूर मिलता है।
हाई रिटर्न देने वाले टॉप 10 म्यूचुअल फंड Top Mutual Funds offering High return
अब हम आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप 10 म्यूचुअल फंड्स के बारे में जिन्होंने उतार-चढ़ाव भरे बाज़ार के बावजूद चौंकाने वाले रिटर्न दिए। हमने 3 साल की निवेश अवधि के तहत ये लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में शामिल किए गए म्यूचुअल फंड ELSS, इक्विटी और हाइब्रिड कैटेगरी से लिए गए हैं।
MUTUAL FUNDS | ESTIMATED RUTURN IN LAST 3 YEARS |
1. Quant Tax Plan Direct-Growth | 43.8% p.a. |
2. Quant Active Fund | 38.55% p.a. |
3. Quant Absolute Fund | 34.89% p.a |
4. HDFC Focussed 30 Fund | 32.15% p.a. |
5. Nippon India Multi Cap Fund | 31.48% p.a. |
6. Quant Multi Asset Fund | 30.61% p.a. |
7. IDFC Tax Advantage (ELSS) Direct Plan-Growth | 28.9% p.a. |
8. ICICI Prudential Thematic Advantage Fund (FOF) | 27.95% p.a. |
9. Quant Focused Fund | 27.84% p.a. |
10. Parag Parikh Tax Saver Fund Direct – Growth | 27.78% p.a. |
ये लिस्ट पिछले 3 साल दिए गए रिटर्न के आधार पर तैयार की गई है। हर निवेश में बाज़ार का जोखिम होता है इसलिए निवेश से पहले फंड की पूरी तरह जांच करें और उसके बारे में ज़रूर पढ़ें। ख़बर Click किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश की सिफारिश नहीं करता, ये लेख निवेशकों को शिक्षित करने के मकसद से लिखा गया है।
ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें |
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए क्लिक करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |
अंतर्राष्ट्रीय जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें