दिल्ली में पहले स्पोर्ट्स मेडकॉन में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक और हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने खिलाड़ियों और देश के शीर्ष खेल चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में यूएई में अंतरराष्ट्रीय टी20 चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने पर भारतीय बधिर क्रिकेट संघ को भी सम्मानित किया। अंतर्राष्ट्रीय पैरा-एथलीट और राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता एथलीट सुवर्णा राज ने बतौर ब्रांड एंबेसडर इस आयोजन में शिरकत की।
Attended and addressed 1st integrated Sports MedCon organized by #RejoiceHealthFoundation as a part of #NRIFestival2022 (to promote Tourism,AYUSH,Culture and Sports) at New Delhi in the distinguished presence of @dr_naval ji, Organizing Chairman Dr Jujhar Singh, (1/2) pic.twitter.com/xYKZ9eufcS
— Shripad Y. Naik (@shripadynaik) December 21, 2022
पहले स्पोर्ट्स मेडकॉन का आयोजन भारत के प्रसिद्ध हेल्थ केयर एनजीओ रेजॉइज हेल्थ फाउंडेशन ने फिट इंडिया, अतुल्य भारत, आजादी का अमृत महोत्सव और आयुष मंत्रालय के सहयोग से किया। कार्यक्रम के दौरान भारत के शीर्ष खेल डॉक्टरों ने विभिन्न खेलों से संबंधित चोटों और उनके इलाज के बारे में जागरूकता फैलाई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में रेजॉइस हेल्थ फाउंडेशन के ग्लोबल प्रेसिडेंट डॉ. नवल कुमार वर्मा, संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रीति वर्मा, स्पोर्ट्स इंजरी विशेषज्ञ और DDCA-SAI के सलाहकार और आयोजन सचिव डॉ. जुझार सिंह, युवा अध्यक्ष प्रीना वर्मा और हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी महिला मोर्चा, कीर्ति सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
पहले स्पोर्ट्स मेडकॉन में आर्थोपेडिक्स, न्यूरोसर्जरी, स्त्री रोग, दंत चिकित्सा, त्वचाविज्ञान के एक्सपोर्ट डॉक्टर्स ने खेलों के महत्व, खेल के दौरान लगने वाली चोट और उनके इलाज को लेकर जागरूकता फैलाई। ये कार्यक्रम आम लोगों, एथलीटों और पैरा-एथलीटों के स्वास्थ्य की देखभाल और फिटनेस को बढ़ावा देने वाला एक ऐतिहासिक कार्यक्रम साबित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान लोक नायक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. सुरेश कुमार ने एथलीटों और डॉक्टरों को खेल से संबंधित चोटों की चिकित्सा के बारे में अहम जानकारी दी। बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल में ऑर्थोपेडिक्स के प्रोफेसर डॉ. अपूर्व दुआ ने सामान्य खेल चोटों और उनके शुरुआती इलाज के बारे में जानकारी दी। सफदरजंग अस्पताल के प्रोफेसर डॉ. दीपक जोशी ने कंधे की अस्थिरता को एक सामान्य खेल चोट बताते हुए एथलीट्स को इसके निदान के बारे में जानकारी दी।
इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर में सलाहकार डॉ. हरप्रीत सिंह ने खिलाड़ियों में सामान्य थ्रोइंग और अन्य चोटों और उनके इलाज के बारे में बताया। डॉ. अंकित खुराना ने एथलीटों में पैर और टखने की चोटों को रोकने और निदान के बारे में जानकारी दी। ट्रिनिटी हॉस्पिटल, चंडीगढ़ में कंसलटेंट डॉ. मुकुल कौशल ने खेलों में स्पाइनल इंजरी और नॉन-इनवेसिव तकनीकों के द्वारा इलाज की अहम जानकारी दी।
सफदरजंग अस्पताल में न्यूरो सर्जरी के प्रोफेसर डॉ संदीप शर्मा ने खेलों में मस्तिष्काघात और सिर की चोटों और उनकी रोकथाम पर बेहद जरूरी लेक्चर दिया। सफदरजंग अस्पताल में स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर की सहायक प्रोफेसर डॉ. हरलीन उप्पल ने रिटर्न टू प्ले क्राइटेरिया पर अपनी प्रेजेंटेशन दी और बताया कि फास्ट ट्रैक रिहैबिलिटेशन कैसे सुनिश्चित किया जाए।
एलएनजेपी अस्पताल में त्वचा विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. विनीत रहलान ने एथलीटों में होने वाली स्किन की बीमारियों और उनकी रोकथाम पर जरूरी जानकारियां दीं।
एम्स की डॉ. अंकिता सेठी खुराना ने महिला एथलीटों में मासिक धर्म और मातृत्व स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बात की। इसके साथ ही मनोवैज्ञानिक मिस शिवरंजनी कौर अरोड़ा ने खेल मनोविज्ञान के विभिन्न पहलुओं और एथलीटों के प्रदर्शन पर इसके प्रभाव पर जोर दिया।
इस दौरान डॉ धनंजय साबत ने एथलीटों में सबसे आम लिगामेंट चोट के बारे में बताया। एसजीटी यूनिवर्सिटी की डेंटल सर्जन डॉ मनमीत कौर ने स्पोर्ट्स डेंटिस्ट्री और इसके प्रभावों पर बहुत ही प्रासंगिक बात की।
कार्यक्रम में स्पोर्ट्स इंजरी विशेषज्ञ डॉ. जुझार सिंह ने पैरालंपिक एथलीटों में खेल की चोटों और उनकी विशेष चिंताओं पर प्रकाश डाला। डॉ. एवी कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. अमित वर्मा ने जेनेटिक्स एंड स्पोर्ट्स और उनके भविष्य के प्रभावों पर एक व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम के आखिर में RHF के ग्लोबल प्रेसिडेंट डॉ. नवल कुमार वर्मा ने खेल में आयुष के महत्व के बारे में अहम जानकारी दी। पहले स्पोर्ट्स मेडकॉन को राष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहा जा रहा है और इसे खेल और चिकित्सा को जोड़ने वाले कार्यक्रम के तौर पर एक मील का पत्थर माना जा रहा है।
ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए CLICK करें
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें
विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें