क्रिकेट भारत का सबसे पसंदीदा खेल है। क्रिकेट के मैदान में सिर्फ विराट कोहली, रोहित शर्मा, इरफान पठान, हार्दिक पांड्या ने ही लोगों का दिल नहीं जीता है बल्कि अपनी दमदार बैटिंग और धारदार गेंदबाज़ी की वजह से स्मृति मंधाना, प्रिया पूनिया जैसी महिला क्रिकेटर्स ने भी दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स को अपना दीवाना बनाया है। आज हम आपको ऐसी ही 5 महिला क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट के मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक वायरल होकर जलवा बिखेरा हुआ है।
स्मृति मंधाना Smriti Mandhana
बाएं हाथ की तूफानी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने 2017 वर्ल्ड कप में 2 शतक लगाकर लोगों का दिल जीत लिया। मंधाना दो बार ICC बेस्ट क्रिकेटर का खिताब हासिल कर चुकी हैं। साल 2021 में उन्हें ICC ने ODI, टेस्ट और 20-20 का बेस्ट वुमेन्स क्रिकेटर का खिताब दिया।
स्मृति मंधाना जितनी शानदार क्रिकेटर हैं उनकी शख्सियत भी उतनी ही खूबसूरत है। दुनिया भर के लोग उनके दीवाने और उन्हें फॉलो करते हैं। वो हर रूप में क्रिकेट फैन्स की पहली पसंद हैं।
प्रिया पूनिया Priya Punia
प्रिया पूनिया क्रिकेट की नई सनसनी हैं। इस खूबसूरत महिला क्रिकेटर ने न्यूज़ीलैंड की टीम के खिलाफ 6 फरवरी 2019 को अपना पहला T20 मैच खेला। दाएं हाथ की बल्लेबाज़ प्रिया पूनिया ने पहले ही मैच में लोगों को अपना दीवाना बना लिया। इस तेजतर्रार महिला क्रिकेटर ने 9 अक्तूबर 2019 को अपना पहला वन डे इंटरनेशनल मैच खेला।
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में प्रिया पूनिया वन डे इंटरनेशनल मैच में 2 अर्धशतक जमा चुकीं हैं। जयपुर की रहने वाली 26 साल की प्रिया अपने शानदार खेल और आकर्षक लुक से लोगों में महिला क्रिकेट के प्रति क्रेज़ बढ़ा रहीं हैं।
5 भारतीय क्रिकेटर (Cricketers) जिन्होंने विदेशी हसीना (Foreigners) से शादी की, दूसरी तो अंग्रेज़ है!
वेद कृष्णमूर्ति Veda Krishnamurti
खूबसूरत और प्रतिभाशाली वेदा कृष्णमूर्ति अपने शानदार लुक और बेजोड़ क्रिकेटिंग स्किल्स के लिए देश भर में प्रसिद्ध हैं। कर्नाटक के एक छोटे से शहर से आने वाली वेद कृष्णमूर्ति ने इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून 2011 को 51 रन की शानदार पारी के साथ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपने करियर में ODI में 8 और T20 में 2 अर्धशतक लगाए। सितंबर 2022 में उन्होंने साथी क्रिकेटर अर्जुन होयसाला से सगाई की।
हरलीन देओल Harleen Deol
दाएं हाथ की बैट्समैन हरलीन देओल एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। हिमाचल प्रदेश की ये लड़की दाएं हाथ से लेग स्पिन भी करती है। हरलीन ने साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए T20 मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में कदम रखा। उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ बाउंड्री पर एक शानदार कैच पकड़ी थी जिसके बाद वो वायरल हो गईं।
इस कैच के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सचिन तेंदूलकर ने उनकी तारीफ की थी। हरलीन के पास अच्छे लुक और असाधारण क्रिकेट कौशल है। बहुत से युवा उनके फैन हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फॉलोइंग है।
शाहरुख (Shahrukh) के 8 राज़ जो सिर्फ उनके करीबी जानते हैं, तीसरा राज़ बेहद दिलचस्प है !
नेहा तंवर Neha Tanwar
नई दिल्ली के नारायणा की रहने वाली लड़की नेहा तंवर अपने समय की शानदार क्रिकेटर रहीं हैं। तंवर 2004 में घरेलू क्रिकेट में एक स्टार क्रिकेटर के तौर पर उभरीं। उन्होंने 2011 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा।
नेहा तंवर ने 100 से ज्यादा फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले। वो दाएं हाथ की माहिर खिलाड़ीं थी और ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करतीं थीं। क्रिकेट जगत में लोग उनकी खूबसूरती और बेहतरीन फिटनेस के दीवाने हैं।
ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें |
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए क्लिक करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |
अंतर्राष्ट्रीय जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें