7 Fascinating Facts About Naatu-Naatu Song | नाटो-नाटो सॉन्ग से जुड़े चौकाने वाले तथ्य

Share

7 Fascinating Facts About Naatu-Naatu Song and RRR film | एसएस राजामौली की फिल्म ट्रिपल आर के नाटो सॉन्ग में इतिहास रच दिया है. ये फिल्म ऑस्कर जीतने वाली भारत की पहली फिल्म बन गई है. फिल्म के नाटू-नाटू सॉन्ग ने अमेरिका के लॉस एंजेल्स में 95वे अकैडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड जीता है.

इससे पहले नाटू-नाटू सॉन्ग ने भारत के लिए पहली बार गोल्डन ग्लोब अवार्ड भी जीता था। ये फिल्म अब तक 6 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड जीत चुकी है।  ये सभी भारतीयों के लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है कि ट्रिपल आर फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत कर सारी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है.

अब हम आपको बताते हैं ट्रिपल आर फिल्म और नाटू-नाटू सॉन्ग से जुड़े ऐसे 7 Fascinating facts जो शायद आपको पहले पता नहीं रहे होंगे


 

कहां शूट हुआ नाटू-नाटू सॉन्ग?

नाटू-नाटू सॉन्ग की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी. इस गाने की शूटिंग रूस और यूक्रेन के बीच जंग से सिर्फ कुछ महीनों पहले ही हुई थी. एसएस राजामौली ने जूनियर एनटीआर और राम चरन को लेकर इस गाने को सिर्फ 65 दिन में शूट किया था.

राजमहल के बाहर हुई शूटिंग

इस गाने की शूटिंग यूक्रेन के प्रेसिडेंट व्लादीमीर जेलेंस्की के महल मेरिंस्की पैलेस के बाहर हुई थी. यूक्रेन के राष्ट्रपति के महल को आप गाने के बैकग्राउंड में देख सकते हैं. व्लादीमीर जेलेंस्की एक आर्टिस्ट हैं और उन्होंने खुद गाने को शूट करने की इजाजत दी थी.

18 टेक में शूट हुआ हुक स्टेप

नाटू-नाटू सॉन्ग का हुक स्टेप बहुत फेमस हुआ. इस गाने की कोरियोग्राफी प्रेम रक्षित ने की है. उन्होंने नाटू-नाटू सॉन्ग के लिए 80 वेरिएशन के साथ डांस स्टेप बनाया बनाए थे. इस गाने के डांस स्टेप को लेकर कितनी मेहनत की गई इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जूनियर एनटीआर और रामचरन ने गाने को 18 टेक में शूट किया. गाने की एडिटिंग के दौरान बार-बार सीन रोक कर चेक किया गया कि दोनों के स्टेप आपस में मिलते हो

सुसाइड करने जा रहे थे क्रोरियोग्राफर प्रेम रक्षित

नाटू-नाटू सॉन्ग के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित फाइनेंशियल क्राइसिस और काम ना होने की वजह से परेशान होकर सुसाइड करने जा रहे थे, तभी उनके पिता का फोन आया कि उन्हें एक फिल्म में कोरोग्राफी का मौका मिला है. इसके बाद उन्होंने सुसाइड करना कैंसिल कर दिया. इसके बाद उन्होंने विद्यार्थी फिल्म से अपने कोरियोग्राफी करियर की शुरुआत की.

किस-किस देश में हुई शूटिंग

ट्रिपल आर फिल्म की शूटिंग भारत में हैदराबाद में रामोजी राव फिल्मसिटी में हुई, इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग यूक्रेन और बुल्गारिया में भी हुई.  नाटो-नाटो सॉन्ग यूक्रेन में शूट किया गया जबकि जूनियर एनटीआर के कई अहम सीन बुल्गारिया में शूट हुए.

किस भाषा का गाना है नाटू-नाटू?

नाटू-नाटू एक तेलगू गाना है जिसे हिंदी में नाचो-नाचो बनाकर पेश किया गया. नाटू-नाटू सॉन्ग को चंद्र बोस ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक कंपोज किया है एमएम कीरावनी ने और इस गाने को गाया है काला भैरव और राहुल सिप्लीगंज ने

कितने दिन में हुई फिल्म की शूटिंग?

ट्रिपल आर फिल्म की शूटिंग 300 दिन में पूरी की गई लेकिन फिल्म को परफेक्ट बनाने के लिए सभी आर्टिस्ट और फाइट मेंबर्स से 200 दिन तक रिहर्सल कराई गई ताकि शूटिंग के दौरान कोई कमी ना रहे.

फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें

शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें

विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

शायरी सुनने के लिए CLICK करें


Share