Secrets of Shahrukh Khan: शाहरुख के 8 राज़ जो सिर्फ उनके करीबी जानते हैं, तीसरा बेहद दिलचस्प है !

Share

  1. shahrukh khan
      जानिए शाहरुख खान की ज़िंदगी के अनछुए पहलू

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को बॉलीवुड का बेताज बादशाह कहा जाता है। उन्हें रोमांस का राजकुमार और इमोशन का किंग माना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दीवाना जैसी सुपरहिट फिल्म से की और उसके बाद दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, बाज़ीगर, मोहब्बतें और चक दे इंडिया समेत दर्जनों ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

शाहरुख खान (SRK) की फिल्मी ज़िंदगी के बारे में तो आप बहुत कुछ जानते हैं लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं शाहरुख ख़ान की निजी ज़िंदगी के वो 8 राज़ जो सिर्फ उनके परिवार के लोगों को ही पता हैं।

  1. शाहरुख को किस चीज़ से लगता है डर ? Shahrukh is scared of horse-riding ?

शाहरुख खान वैसे तो बहुत निडर और धैर्यवान हैं लेकिन एक चीज़ है जिसके नाम से उन्हें डर लगता है। बादशाह खान को घुड़सवारी करने से डर लगता है। उन्हें घोड़ों की दौड़ का फोबिया है। उन्होंने अशोका फिल्म में घुड़सवारी की थी लेकिन इसके लिए ट्रेनर्स की मदद ली गई थी।
Shahrukh-Khan-Asoka

  1. शाहरुख की पहली फिल्म कौन सी है ? Which is the debut movie of Shahrukh Khan? 

आप सभी जानते हैं कि शाहरुख खान ने फिल्मी दुनिया में ‘दीवाना’ (Dewana) फिल्म से दस्तक दी और ये फिल्म जबरदस्त हिट रही लेकिन असल में किंग खान की पहली फिल्म ‘दिल आशना है’ (Dil Ashana Hai) थी। ये फिल्म शाहरुख खान ने पहले साइन की थी लेकिन फिल्म के रिलीज में देरी हुई और फिल्म ‘दीवाना’ पहले पर्दे पर आ गई। इसलिए ‘दीवाना’ को उनकी पहली फिल्म माना जाता है।

  1. शाहरुख की मां लतीफ फातिमा मैजिस्ट्रेट थीं ? Shahrukh’s mother was a Magistrate ?

शाहरुख खान की मां लतीफ फातिमा अपने ज़माने में कामयाब मुस्लिम महिला थीं और वो एक मैजिस्ट्रेट थीं। लतीफ फातिमा जी के तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से बहुत अच्छे ताल्लुक थे। उन्होंने अपने करियर में गरीबों और मज़लूमों के लिए बहुत काम किया और शाहरुख ख़ान की परवरिश के दौरान यही बातें सिखाईं।

5 भारतीय क्रिकेटर (Cricketers) जिन्होंने विदेशी हसीना (Foreigners) से शादी की, दूसरी तो अंग्रेज़ है!

shah

  1. शाहरुख को खाने में कौन सी चीज़ नहीं पसंद ? Shahrukh hate eating this 

शाहरुख मल्टीकुशीन में यकीन रखते हैं वो वेज और नॉन वेज दोनों बहुत शौक से खाते हैं लेकिन एक डेजर्ट ऐसा है जिसे वो खाने से बचते हैं। शाहरुख खान आइसक्रीम नहीं खाते। आईसक्रीम का नाम आते ही उनके चेहरे का रंग बदल जाता है।

  1. शाहरुख खान न्यूमरोलॉजी में करते हैं विश्वास ? Shahrukh believes in numerology

फिल्मी सितारे अक्सर अंधविश्वासी होते हैं। शाहरुख भी अंकों को भाग्य और दुर्भाग्य से जोड़ते हैं। यही वजह है कि शाहरुख खान की सभी कारों का नंबर 555 है। शाहरुख को ऐसा लगता है कि अंक उन्हें सौभाग्यशाली बनाते हैं।

Unknown facts about Shahrukh Khan

  1. बॉलीवुड में आने से पहले शाहरुख ने क्या किया ? What does Shahrukh do before acting ?

बॉलीवुड में दस्तक देने से पहले शाहरुख ख़ान एक आम आदमी थे। उनके पिता नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में कैन्टीन चलाते थे। अपने स्ट्रगल के दिनों में शाहरुख ने दरियागंज में एक रेस्तरां खोला था। उन्होंने कुछ दिनों तक लोगों को लजीज खाना परोसा लेकिन बाद में ये काम बंद कर दिया।

इंडोनेशिया के नोट पर गणेशजी की तस्वीर क्यों ? किन-किन देशों में चलते हैं देवी-देवताओं वाले नोट

  1. शाहरुख क्यों करते हैं छोटी भूमिकाएं ? Why does Shahrukh do cameo roles?

शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में 102 से ज्यादा फिल्मों में मुख्य किरदार यानी लीड रोल किया है लेकिन उन्होंने 26 कैमियो यानी छोटी भूमिकाएं या गेस्ट अपियरेंस के रोल भी किए हैं। शाहरुख बताते हैं कि डायरेक्टर, प्रोड्यूसर्स और फिल्म एक्टर्स के साथ दोस्ती की वजह से वो उनकी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं स्वीकार कर लेते हैं। शाहरुख की एक झलक मिलने से उनकी फिल्मों को फायदा होता है।

images (20)

  1. राहुल नाम से शाहरुख खान को प्यार है ? Shahrukh’s most favorite onscreen name ?

शाहरुख को राहुल नाम बेहद सूट करता है। फिल्म में राहुल नाम होने पर शाहरुख की फिल्म हिट होने का चांस बढ़ जाते हैं। शाहरुख को कुल 9 फिल्मों में राहुल नाम दिया गया और ये सभी फिल्में हिट हुईं। शाहरुख खान दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, चेन्नई एक्सप्रेस समेत 9 फिल्मों में राहुल की भूमिका में नज़र आए।

ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |

फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें |

क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए क्लिक करें

शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |

अंतर्राष्ट्रीय जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *