दशहरे के दिन हरियाणा के यमुनानगर में एक बड़ा हादसा हो गया जब जलता हुआ रावण लोगों के बीच गिर गया। यमुनानगर के दशहरा ग्राउंड में 70 फीट का रावण का पुतला लगाया गया था जिसके दहन को देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग आए हुए थे। जब रावण के पुतले में आग लगाई गई तो पुतला कमजोर हो गया और लोगों पर ही गिर पड़ा। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।
जिस वक्त जलता हुआ पुतला लोगों पर गिरा लोगों में अफरा-तफरी फैल गई और लोग यहां वहां भागने लगे। दशहरे पर हुए इस हादसे को देखते ही पुलिस और गार्ड्स तुरंत मौके पर पहुंचे और भीड़ को काबू किया। इसके बाद घायलों को तुरंत गाड़ी मंगा कर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया।
Viral Video: करीना कपूर को फैन ने जकड़ने की कोशिश की, सोशल मीडिया पर गुस्से का उबाल
पुलिस और प्रशासन के मुताबिक जिस वक्त रावण के पुतले में आग लगाई गई तो कुछ लोग उसकी लकड़ी लेने के लिए पुतले के पास पहुंच गए। इसी आपाधापी में पुतला पास पहुंचे लोगों के ऊपर ही गिर गया। माना जा रहा है कि आयोजकों की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। अगर लोगों को पुतले के पास जाने से रोका गया होता तो शायद इस हादसे को टाला जा सकता था।
Viral Video: TRS नेता राजनाला ने खुलेआम बांटी शराब की बोतल और ज़िंदा चिकन