ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने सत्ता संभालने के सिर्फ 45 दिन के भीतर ही इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि आर्थिक संकट और बढ़ती ब्याज दरों के चलते ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया है।
नाटकीय रूप से इस्तीफा देने के बाद लिज़ ट्रस ब्रिटेन में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहने वाली नेता बन गईं हैं। पिछले कई दिनों से उनकी कैबिनेट के कई साथी इस्तीफा दे रहे थे जिससे वो दबाव में थीं। लिज़ ट्रस ने हफ़्तों की उथल-पुथल के बाद आखिरकार अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है।
मोदी सरकार को UN प्रमुख एंटोनियो गुटरेस ने दिखाया आईना
Liz Truss resigns as the Prime Minister of the United Kingdom: Reuters
(Pic Source: Reuters) pic.twitter.com/H69dKh7wai
— ANI (@ANI) October 20, 2022
लिज़ ने इस्तीफा देने के बाद एक बयान भी जारी किया है। इस बयान में उन्होंने कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए मुझे लगता है कि मैं उन सभी वादों को पूरा नहीं कर सकी, जिनके लिए मैं लड़ी थी। मैं ये जानकारी दे रहीं हूं कि मैं अब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रहीं हूं।
लिज़ ने कहा कि वो अगले प्रधानमंत्री के चुनाव तक अपनी जिम्मेदारी निभाती रहेंगी। उन्होंने कहा कि आज सुबह उन्होंने 1922 कमेटी के चेयरमैन सर ग्राह्म ब्राडी से मुलाकात की। इस मुलाकात में ये सहमति बनी की अगले हफ्ते तक नई लीडरशिप का चुनाव हो जाएगा।
मिनी-बजट के सामने आने के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री लिज़ ने अपने करीबी दोस्त और चांसलर क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त कर दिया था।
Controversial Remark: देवी-देवताओं पर BJP MLA ललन पासवान (Lallan) के बयान पर मचा बवाल