Cricketers Who Married Foreigners: 5 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने विदेशी हसीना से शादी की, दूसरी तो अंग्रेज़ है!

Share

cricketer wife

5 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने विदेशी लड़कियों से शादियां की (5 Indian Cricketers Who Married Foreigners)

क्रिकेटर्स में हमेशा से सुंदर लड़कियों से शादी करने का क्रेज़ रहा है। कई क्रिकेटर्स ने प्रेम में धर्म, जाति, नस्ल, भाषा और सरहदों की सारी बंदिशें तोड़ीं और विदेशी लड़कियों से शादी की। आज हम आपके लिए लेकर आए ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स की फेहरिस्त जिन्होंने सात समंदर पार जाकर अपना जीवन साथी चुना।

जोड़ी नं. 1: हार्दिक पांड्या और नताशा की लव मैरिज (Hardik Pandya & Natasha Stankovic Love Story )

टीम इंडिया के स्टाइलिश ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सर्बिया की रहने वाली एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टानोविच से लव मैरिज की है। हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी एक नाइट क्लब में शुरू हुई।

hardik pandya and natasha

मैच के बाद जम कर पार्टी करने के लिए मशहूर हार्दिक पांड्या ने जब नताशा को एक नाइट क्लब में देखा तो देखते ही रह गए। बाद में उन्हें पता चला कि वो एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं।

Hate Speech: आजम खान (Azam Khan) को 3 साल की सजा, विधायकी भी जाएगी ?

हार्दिक पांड्या

हार्दिक ने नताशा को 3 साल से ज्यादा वक्त तक डेट किया और आखिरकार दीवाली वाले दिन अपने घरवालों से मिलाया। परिवारवालों के हां कहने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

जोड़ी नं. 2: युवराज सिंह और हेज़ल कीच की प्रेम कथा (Love Story of Yuvraj Singh & Hazel Keech)

युवराज हेज़ल कीच

क्रिकेट के मैदान पर 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले धमाकेदार बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने ब्रिटिश मॉडल हेजल कीच से साल 30 नवंबर 2016 में शादी की। युवराज सिंह बताते हैं कि हेजल को डेट के लिए राज़ी करना बहुत मुश्किल था क्योंकि वो डेट के लिए हां कहकर अपना फोन बंद कर लेतीं थीं और मिलने नहीं आतीं थीं।

हेज़ल बतातीं हैं कि उनके एक दोस्त ने बता दिया था कि युवराज हेज़ल को बहुत पसंद करते हैं और शादी करना चाहते हैं। ऐसे में उनसे मिलने से बचतीं थीं। आखिरकार कुछ दोस्तों के हेज़ल को समझाने पर वो युवराज से मिलने के लिए तैयार हुईं और दोनों की प्रेम कहानी का सिलसिला आगे बढ़ा। आपक ताज्जुब होगा ये जानकर की हेज़ल का असली नाम रोज़ डाव्न है और शादी के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर गुरबसंत कौर कर दिया।

जोड़ी नं. 3: इरफान पठान और सफा बेग की प्रेम कहानी (Love Story of Irfan Pathan & Safa Baigh)

इरफान खान सफा बेग़

भारतीय पेस गेंदबाज़ रहे इरफान पठान ने क्रिकेट के मैदान पर तो लोगों का दिल जीता ही साथ ही ज़िंदगी के मैदान में भी अपनी प्रेमिका सफा बेग का दिल जीता और उन्हें अपना जीवन साथी बनाया। आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि सफा बेग सऊदी अरब के जेद्दाह की रहने वालीं हैं।

इरफान पठान

शादी से पहले सफा बेग एक कामयाब और पॉपूलर मॉडल थीं। बताया जाता है कि इरफान पठान और सफा बेग पहली बार साल 2014 में एक दूसरे से रूबरू हुए। इरफान पठान एक नज़र में ही सफा की मोहब्बत में गिरफ्तार हो गए। दोनों ने एक दूसरे को करीब 2 साल तक डेट किया और उसके बाद शादी का फैसला लिया। दोनों की उम्र में 10 साल का फर्क है लेकिन इसके बावजूद इरफान ने हाथ बढ़ाकर सफा को अपना जीवन साथी चुना।

जोड़ी नं. 4: शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की प्रेम कहानी (Love Story of Shikhar & Ayesha Mukherjee)

shikhar dhawan ayesha mukherjee

भारतीय ओपनिंग बैट्समैन शिखर धवन ने आस्ट्रेलियाई किक बॉक्सर आयशा मुखर्जी से शादी की थी लेकिन फिलहाल उनका तलाक हो गया है। इन दोनों की लव स्टोरी भी कमाल की है। लव बर्ड्स शिखर और आयशा की लव स्टोरी फेसबुक की वजह से परवान चढ़ी। असल में शिखर ने हरभजन सिंह की फेसबुक फ्रेंड लिस्ट पर आयशा की तस्वीरें देखीं। उन्होंने आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जिसे आयशा ने मंज़ूर कर लिया। इसके बाद दोनों में चैटिंग का सिलसिला शुरू हुआ जो मुलाकातों में बदला और आखिरकार दोनों ने एक दूसरे से शादी की।

जोड़ी नं. 5: बिशन सिंह बेदी और ग्लेनिथ की प्रेम कहानी (Love Story of Bishan Singh Bedi & Glenith)

बिशन सिंह बेदी

1966 से 1979 के बीच भारतीय टेस्ट टीम की अगुवाई करने वाले बिशन सिंह बेदी की पहली शादी ऑस्ट्रेलियाई मूल की ग्लेनिथ से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं गिलिंदर और गावासिंदर। हालांकि उनकी शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली और शादी के ढाई साल बाद उन्होंने अपनी पत्नी ग्लेनिथ से तलाक ले लिया और अंजू इंदरजीत बेदी से शादी की। अंगद बेदी उन्हीं के बेटे हैं।

आपको इनमें से कौन सी जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद है हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

इंडोनेशिया के नोट पर गणेशजी की तस्वीर क्यों ? किन-किन देशों में चलते हैं देवी-देवताओं वाले नोट


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *