भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Bjp MP Subramanian Swamy) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बाइडेन ने पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और पीएम मोदी कुछ ख़फा से नज़र आ रहे हैं।
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने जो लिखा है वो बहुत तीखा है। उन्होंने लिखा, “ये फोटो मॉर्फ्ड है या सच है? अकेले में अमेरिकी अधिकारी ‘मोदी कितने नकली हैं’ इस बारे में बहुत मजाक करते हैं लेकिन भारतीयों को ये सुनकर बहुत दुख होता है। मोदी को फोटो खिंचवाने की लालसा बंद करनी चाहिए क्योंकि इसका उल्टा प्रभाव पड़ता है।”
10 Actors जिनकी कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत हुई, एक की उम्र सिर्फ 24 थी!
Is this photo morphed or true? In private, American officials make a lot jokes about how fake Modi is. But for Indians it is painful hearing these. Modi must stop craving for photo ops because these boomerang. pic.twitter.com/vQeI3PPUI4
— Subramanian Swamy (@Swamy39) November 22, 2022
सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी की कथित ‘तस्वीर खिंचवाने की आदत’ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अमरीकी अधिकारी उनका मज़ाक उड़ाते हैं। ये पहला मौका नहीं है जब सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। इससे पहले भी चीन के आक्रमक रवैये को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा है।
20 अगस्त 2022 को एक ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, “मोदी सरकार ने चीन की धमकियों के आगे सरेंडर कर दिया है। मोदी के कैबिनेट स्तर के सलाहकार बने दो बाबुओं की वजह से भारत को सभी अपमानों को निगलना पड़ा है। यहां तक कि गलवान हिल को भी कैलाश हिल की तरह उपहार में दे दिया गया है। देपसांग हमने पहले खो दिया है। “कोई आया नहीं। हमलावर के तौर पर चीन का नाम नहीं लेंगे मोदी।”
Modi’s Govt has surrendered to China’s threats. The two Babus turned Cabinet level advisers to Modi make India swallow all humiliation. Even Galwan Hill has been gifted as was Kailash Hill. Depsang had been lost earlier. Sill “koi aaya nahin. Modi will not name China aggressor.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 20, 2022
19 अप्रैल 2022 को सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी की आर्थिक नीतियों पर निशाना साधा और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “सत्ता में 8 वर्षों में हम देखते हैं कि पीएम मोदी आर्थिक विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में नाकाम रहे हैं। इसके विपरीत साल 2016 के बाद से विकास दर में सालाना गिरावट आई है। राष्ट्रीय सुरक्षा बेहद कमजोर हुई है। मोदी चीन के बारे में बेख़बर हैं। सब कुछ ठीक होने की गुंजाइश तो है लेकिन क्या वो (मोदी) जानते हैं कि ये कैसे होगा?”
आलिया समेत ये 10 Actress शादी से पहले गर्भवती (Pregnant) थीं! चौथी ने तो जुड़वा को जन्म दिया
In 8 years in office we see that Modi has failed to achieve targets of economic growth. On the contrary, growth rate has declined annually since 2016. National security has weakened hugely. Modi inexplicably is clueless about China. There is scope to recover but does he know how?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) April 19, 2022
सुब्रमण्यम स्वामी क्यों साधते हैं पीएम मोदी पर निशाना?
सुब्रमण्यम स्वामी ने समय-समय पर पीएम मोदी और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। वो आर्थिक और सामरिक मुद्दों पर मोदी सरकार की नीति की खुली आलोचना करते रहे हैं। भाजपा से सांसद होने के बावजूद वो निडर होकर सरकार की ग़लत नीति के खिलाफ बोलते हैं। ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि जब सभी भाजपा सांसद मोदी सरकार का बखान करते हैं और हर नीति को आंखें बंद करके सपोर्ट करते हैं तो सुब्रमण्यम स्वामी क्यों सरकार पर निशाना साधते हैं।
इसका जवाब देते हुए राजनीतिक विशेषज्ञ बताते हैं कि सुब्रमण्यम स्वामी महात्वाकांक्षीं हैं और वो वित्तमंत्री बनना चाहते थे लेकिन मोदी सरकार ने उन्हें मौका नहीं दिया। मोदी सरकार पर निशाना साधने से पहले वो पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की आर्थिक नीतियों और बजट पर निशाना साधते थे।
10 बेस्ट म्यूचुअल फंड जिन्होंने पैसा दुगना किया ! 10 Best Mutual Funds | Nov 2022
आप सुब्रमण्यम स्वामी की मोदी सरकार को लेकर की गई टिप्पणियों से कितना इत्तेफाक़ रखते हैं हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें |
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए क्लिक करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |
अंतर्राष्ट्रीय जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें