भारत के मशहूर होम्योपैथी चिकित्सक डॉक्टर नवल कुमार वर्मा ने जापान में भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को जापान में सम्मान दिलाने में अहम सफलता हासिल की है। डॉक्टर नवल कुमार वर्मा ने जापान की प्रतिष्ठित चिकित्सा मैगजीन होम्योपैथी नेक्स्ट (www.homeopathy-next.com) को कोरोना के इलाज को लेकर एक विस्तृत इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने कोरोना के इलाज और उसके साइड इफैक्ट्स को खत्म करने के लिए कारगर होम्योपैथी की दवाइयों की जानकारी दी है।
इस इंटरव्यू में डॉ. नवल कुमार ने बताया कि होम्योपैथी से कोविड-19 के इलाज के लिए भारत सरकार दो तरीकों की पेशकश करती है। पहला आर्सेनिकम एल्बम 30C का बड़े पैमाने पर वितरण है। आर्सेनिकम एल्बम 30C से कोरोनोवायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एक प्रतिरक्षा पैदा होती है। होम्योपैथिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में की गई स्टडी से पता चलता है कि डायलूट आर्सेनिक से बनी ये दवा प्रतिरक्षा बढ़ाती है।
दूसरा, राज्य संचालित अस्पतालों में सेंट्रल रिसर्च काउंसिल ऑन होम्योपैथी (CCRH) ने जो परीक्षण किए उससे भविष्य में कोरोना का होम्योपैथिक पद्धति से बेहतर इलाज हो सकेगा। कोरोना को लेकर होम्योपैथी में डॉक्टर नवल कुमार ने अपनी तरह का पहला शोध पत्र तैयार किया। वर्तमान में वो और उनकी टीम ये जांच कर रही है कि कैसे होम्योपैथी भारत में अस्पतालों (आईसीयू) में ‘मध्यम से गंभीर रोगियों’ की मदद कर सकती है?
आपको बता दें कि डॉ. नवल कुमार मशहूर होम्योपैथ डॉक्टर हैं और वो आयुष मंत्रालय की क्लीनिकल रिसर्च की स्पेशल कमेटी के मेंबर के तौर पर सेंट्रल काउंसिल फॉर होम्योपैथी रिसर्च (CCHR) की सेवा कर चुके हैं। होम्योपैथी से जुड़ी शोध में वो अपने परिवार की दूसरी पीढ़ी के डॉक्टर हैं।
डॉक्टर नवल कुमार और Rejoice Health Foundation (RHF) ने मिलकर Covid-19 को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास किया है। RHF और इन्होंने VTM पूल के वायरस से होम्योपैथी की Covid-19 Nodose की दवा बनाई है। फिलहाल इस दवा का ट्रायल चल रहा है। इस दवा को आयुष मंत्रालय और अणु प्रयोगशाला, दिल्ली की मदद से भारत के सबसे बड़े एलोपैथिक अस्पताल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन, दिल्ली में बनाया जा रहा है।
ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए CLICK करें
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें
विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें