Che Guevara’s Daughter in India| क्यूबा के महान क्रांतिकारी चे ग्वेरा की बेटी एलीडा ग्वेरा ने हैदराबाद में कहा कि हमें उनके आदर्शों पर चलने और उन्हें आगे बढ़ाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि चे ग्वेरा को तस्वीरों और टी-शर्ट तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए। ये बात उन्होंने हैदराबाद में हुए सर्वदलीय अभिनंदन समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार ने दुनिया के अन्य देशों के लोगों के साथ क्यूबा के व्यापार को रोकने के लिए कानून बनाए। अमेरिका की इस नाकाबंदी के बावजूद हम दुनिया के सभी लोगों के साथ एकजुटता बना रहे हैं।
चे ग्वेरा की बेटी एलिडा, एक डॉक्टर और मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं। वो फिलहाल अपनी बेटी एस्टेफेनिया ग्वेरा के साथ भारत की यात्रा पर आईं हैं। हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने पर वामदलों और तमाम जन संगठन के नेताओं ने उनका ज़बरदस्त स्वागत किया।
BBC Documentary on Modi: विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री को भारत ने बताया प्रोपगेंडा
एलिडा ने यहां CPI और CPIM के नेशनल कमेटी फॉर सॉलिडैरिटी विद क्यूबा अभियान के तहत हुए कार्यक्रम ‘क्यूबा सॉलिडैरिटी मीटिंग’ को संबोधित किया।
इससे पहले एलिडा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की तेलंगाना राज्य इकाई के दफ्तर गईं। यहां उन्हें कम्युनिस्ट नेताओं समेत तमाम लोगों ने सम्मानित किया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (CPI-M) के नेताओं ने भी उन्हें सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम को तेलंगाना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी राधा रानी, वरिष्ठ बीआरएस नेता और तेलंगाना योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष बी विनोद कुमार, CPIM के राज्य सचिव तामिनेनी वीरभद्रम और CPI के राज्य सचिव कुनमनेनी संबाशिव राव ने भी संबोधित किया।
विनोद कुमार ने चे ग्वेरा के संघर्ष को याद किया। इस मौके पर वामदलों के नेताओं ने साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ लड़ाई को जारी रखने का आह्वान किया।
आपको बता दें कि साल 1928 में अर्जेंटीना में जन्मे चे ग्वेरा ने क्यूबा में गुरिल्ला युद्ध लड़ा और क्रांति की। इसके बाद वे क्यूबा में कृषि सुधार के राष्ट्रीय संस्थान के औद्योगिक विभाग के प्रमुख और राष्ट्रीय बैंक के अध्यक्ष रहे।
ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए CLICK करें
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें
विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें