Chetan Sharma Sting Operation | सौरभ गांगुली और विराट कोहली के बीच मचे घमासान को लेकर बीसीसीआई की नेशनल सेलेक्टर कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। ज़ी न्यूज़ पर चले एक स्टिंग के मुताबिक सौरभ गांगुली और विराट कोहली में भारी ईगो क्लैश (Ego clash) था। उन्होंने कथित स्टिंग ऑपरेशन में कहा कि विराट कोहली, गांगुली को सबक सिखाना चाहते थे।
गांगुली और कोहली में Ego Clash
चेतन शर्मा ने टीम के चयन को लेकर पर्दे के पीछे चलने वाली राजनीति का खुलासा किया है। उन्होंने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पूर्व बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ कथित झगड़े को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। शर्मा ने दावा किया कि गांगुली और कोहली के बीच तनावपूर्ण संबंध थे और दोनों में अहंकार की लड़ाई थी।
मुख्य चयनकर्ता चेतन ने दावा किया है कि कोहली ने खुद को “बोर्ड से बड़ा” समझना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि कोहली को लगता था कि गांगुली ने उन्हें एकदिवसीय कप्तानी से हटाया था इसलिए वो उनसे बदला लेना चाहते थे।
चेतन शर्मा ने कहा कि जब कोई खिलाड़ी लोकप्रिय हो जाता है, तो वो खुद को बोर्ड से बड़ा समझने लगता है और उसे लगता है कि कोई उसे छू नहीं सकता। उसे लगता है कि भारत में क्रिकेट उसके बिना नहीं चल पाएगा। पर क्या ऐसा कभी हुआ है? बहुत से बड़े क्रिकेट स्टार आए और चले गए, लेकिन क्रिकेट चलता रहा। इसलिए उन्होंने (कोहली) ने गांगुली पर पलटवार की कोशिश की। ये एक हानिकारक कॉन्ट्रोवर्सी थी।
उन्होंने कहा कि BCCI के खिलाफ किसी खिलाड़ी के खड़े होने का ये एक क्लासिक मामला था। चेयरमैन बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करता है। इस पद का सम्मान होना चाहिए ।
कोहली ने गांगुली को बदनाम किया
चेतन शर्मा ने दावा किया कि जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले कोहली ने जानबूझकर पत्रकारों के सामने एकदिवसीय कप्तानी से हटाए जाने का मुद्दा उठाया क्योंकि उन्हें लगा कि गांगुली ने उन्हें कप्तानी से हटाने में अहम भूमिका निभाई थी। चेतन शर्मा ने कोहली पर गांगुली को बदनाम करना का आरोप लगाया और कहा कि कोहली ने बिना किसी औपचारिक जानकारी के उन्हें एकदिवसीय कप्तानी से हटाए जाने को लेकर मीडिया के सामने झूठ बोला।
शर्मा ने कहा कि विराट टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में दक्षिण अफ्रीका जा रहे थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जो टीम के मामलों पर होनी चाहिए न की चयन को लेकर। इस दौरान इस विषय को उठाने की कोई ज़रूरत नहीं थी लेकिन उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया। उन्हें लगा कि गांगुली की वजह से उनकी एकदिवसीय कप्तानी गई। गांगुली ने रिपोर्टर्स से कहा कि उन्होंने कोहली से एकदिवसीय कप्तानी न छोड़ने को कहा था लेकिन विराट ने मीडिया के सामने दावा किया कि उनसे ये नहीं कहा गया। इसके बाद एक बड़ा विवाद हुआ।
#WIONWorldExclusive#GameOver | "Virat Kohli thought that Sourav Ganguly had a hand in his removal from white ball captaincy," claims Chetan Sharma, Chairman, Selection Committee, BCCI in a sting operation carried out by Zee Media#ChetanSharmaStingOperation #Chetansharma pic.twitter.com/6ELHpj0hE0
— WION (@WIONews) February 15, 2023
विराट कोहली को कप्तानी से हटाने के पीछे की कहानी
शर्मा ने आगे कहा कि रोहित शर्मा ने आगे आकर एकदिवसीय कप्तानी संभालने का काम किया। विराट को लगा कि गांगुली ने उन्हें कप्तानी से हटा दिया और वो उन्हें सबक सिखाना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने उन्हें बदनाम करने के लिए मीडिया में बयान दिए। लेकिन ये बैकफायर कर गया।
उन्होंने कहा कि कोहली को एकदिवसीय कप्तानी से हटाने का कारण ये था कि बोर्ड T-20 और ODI के लिए दो कप्तान नहीं चाहता था, बल्कि टेस्ट क्रिकेट का एक और T-20 और ODI के लिए दूसरा कप्तान चाहता था। उन्होंने कहा कि किसी को कप्तानी से हटाना सेलेक्टर्स का काम है। हमने कोहली को एकदिवसीय कप्तानी से हटाया क्योंकि हम सफेद गेंद का एक कप्तान चाहते थे। ये सामान्य प्रक्रिया है और कोहली भी जानते हैं। फिर विराट ने जब घोषणा की कि वो T-20 की कप्तानी छोड़ रहे हैं तो हमने उन्हें ODI कप्तानी से भी हटाने का मन बना लिया।
कोहली और रोहित शर्मा के संबंध कैसे हैं?
चेतन ने कोहली और रोहित शर्मा के बीच संबंधों को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि दोनों में कोई दरार नहीं है। ये सिर्फ मीडिया की अटकलें हैं। जब एक टीम में दो बड़े लीडर होते हैं, तो समय-समय पर ईगो-क्लैश हो सकता है। ये अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसा है। ये सिर्फ ईगो है। मीडिया ऐसी कहानियाँ बनाता रहता है जो सच नहीं होती हैं।
शर्मा ने खुलासा किया कि दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के बुरे समय में साथ दिया है। शर्मा ने कहा कि रोहित ने विराट का उस वक्त साथ दिया जा वो आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे।