जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है। पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना के वाहन में भयानक आग लग गई। अब तक मिली ख़बर के मुताबिक इस हादसे में 5 जवानों के शहीद होने की बात सामने आ रही है।
#BreakingNews | Casualties reported as an army vehicle caught fire in the #Poonch area of Jammu & Kashmir pic.twitter.com/DBa8z6QXPw
— Rahul Sisodia (@Sisodia19Rahul) April 20, 2023
ये दर्दनाक हादसा भाटादूडियां इलाके में हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही सेना के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की उच्च स्तरीय जांच हो रही है कि आखिर सेना की गाड़ी में आग कैसे लगी? इस बात की भी तहकीकात की जा रही है कि कहीं इस घटना के पीछे आतंकियों का हाथ तो नहीं?
सूत्रों के मुताबिक बिजली गिरने की वजह से ये खौफनाक हादसा हुआ। हालांकि फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी। हादसे के कारणों की तफ्तीश की जा रही है। सेना की तरफ से फिलहाल शहीद हुए जवानों की संख्या की भी पुष्टि नहीं की गई है।
VIDEO | Indian Army vehicle catches fire in Jammu and Kashmir's Poonch sector. More details are awaited. pic.twitter.com/E4gyvthM54
— Press Trust of India (@PTI_News) April 20, 2023
जल्द ही कोई आधिकारिक बयान जारी किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस घटना में कई और जवान घायल हो सकते हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग इतनी विकराल थी कि जब तक उसे बुझाने का प्रयास किया जाता कई जवाब बुरी तरह झुलस गए।
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखा गया है जिसमें सेना की गाड़ी में आग देखी जा रही है। सेना का ट्रक धूं-धूं करके जलता दिख रहा है। आसपास के लोगों को आग बुझाने की कोशिश करते देखा जा सकता है।
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें
विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें