MIG-21 Crash: हनुमानगढ़ में मिग-21 क्रैश, 3 की मौत, कई घायल | उड़न ताबूत बना मिग!

Share

MIG-21 Crash| राजस्थान के हनुमानगढ़ में भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 एक घर के ऊपर क्रैश हो गया। इस हादसे में 3 स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई है, हालांकि विमान के पायलट बच गए हैं और उन्हें मामूली चोटें आईं हैं, वो पूरी तरह सुरक्षित हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद वायुसेना का सैन्य हेलीकॉप्टर राहत एवं बचाव कार्य के लिए क्रैश वाली जगह पर पहुंचा। घटना की जानकारी देते हुए हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि ये हादसा आज सुबह बहलोलनगर में हुआ है।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिग लड़ाकू विमान के एक घर पर क्रैश होने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 अन्य व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ये हादसा उस वक्त हुआ जब मिग 21 विमान ने रेगुलर ट्रेनिंग के लिए आज सुबह सूरतगढ़ से उड़ान भरी। इसके कुछ देर बाद ही तकनीकी कारणों की वजह से ये विमान एक मकान पर क्रैश हो गया। भारतीय वायु सेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले इसी साल जनवरी में फाइटर जेट सुखोई-30 और मिराज 2000 लड़ाकू विमान ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हो गए थे। एक विमान मध्य प्रदेश के मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वहीं दूसरा हवा में दुर्घटनाग्रस्त होकर राजस्थान के भरतपुर में उतरा था। इन हादसों में एक पायलट की जान चली गई थी।


Share