India Vs Pakistan: मोदी स्टेडियम में खेलने से डरा पाकिस्तान! World Cup 2023 खराब करने की साजिश?

Share

India Vs Pakistan| वर्ल्ड कप में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले भारत पाकिस्तान के मैच पर तलवार लटक गई है. पाकिस्तान इस मैच में अडंगा डालने से बाज़ नहीं आ रहा है. भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में होना है. जिसका शेड्यूल भी जारी हो चुका है. लेकिन पाकिस्तान के भारत आकर खेलने पर सस्पेंस के बादल छाए हुए हैं.

इंडिया में होते हैं रोज़ाना दंगे- पाकिस्तानी खेल मंत्री

पाकिस्तान ने विश्व कप में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. पाकिस्तान की टीम ने भारत पर आरोप लगाया है कि इंडिया में रोजाना दंगे होते हैं, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाड़ी भारत में सुरक्षित नहीं हैं.

ये सवाल उस पाकिस्तान ने खड़े किए हैं जहां हर महीने बम ब्लास्ट होते हैं. पाकिस्तान में लोग कितने सुरक्षित हैं इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां साल 2009 में श्रीलंका की टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था, लेकिन पाकिस्तान बोर्ड अब भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है.

एशिया कप में भारत के पाकिस्तान न जाने को लेकर विवाद

पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान माजरी ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा कि भारत हमेशा पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है. एशिया कप में तमाम देशों की टीमें पाकिस्तान खेलने जा रही हैं,  लेकिन टीम इंडिया नहीं जाएगी. ऐसे में वो भी अब सुरक्षा का सवाल उठा सकते हैं. 

एहसान माजरी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि भारत में भी रोज़ दंगे होते हैं. ऐसे में हम खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनज़र पाकिस्तान की टीम को कैसे भारत भेजें. उनका कहना है कि अगर भारत हाईब्रिड मॉडल के आधार पर एशिया कप खेलना चाहता है, तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप में ऐसे ही मॉडल पर जाना चाहेंगे.

क्या है हाईब्रिड मॉडल?

हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भारत के मैच पाकिस्तान में न होकर दूसरी जगह होंगे. अब पाकिस्तान भी हाईब्रिड मॉडल के तहत वर्ल्ड कप के मैच भारत में न कराकर दूसरी जगह कराने की मांग कर रहा है.     

आपको बता दें कि पाकिस्तानी सरकार ने वर्ल्ड कप के लिए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अगुवाई में एक जांच कमेटी बनाई है. इस कमेटी में खेल मंत्री एहसान माजरी भी शामिल हैं. ये कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को सौंपेगी. इस रिपोर्ट की बुनियाद पर ये तय किया जाएगा कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी या नहीं.

एशिया कप: श्रीलंका में होंगे भारत के मैच

इधर BCCI एशिया कप 2023 को लेकर साफ कर चुकी है कि पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को नहीं भेजेगा. BCCI ने भारत के मैच हाईब्रिड मॉडल के तहत न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग की है. इस पर पीसीबी ने हाईब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.

31 अगस्त से पाकिस्तान में शुरू होने वाले एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में होने है. एशिया कप में भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. फिलहाल क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान राजनीति करने से बाज़ नहीं आ रहा है. ऐसे में फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होगा या नहीं?


Share