Ajay Raj Meena: पत्रकार अजय राज मीणा (Ajay Raj Meena) ने अमर उजाला (Amar Ujala) के बाद अब दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) के साथ नई पारी की शुरुआत की है. ड्रीम न्यूज़24 व न्यूज़ राजस्थान (Newz Rajasthan) के मालिक व CEO रहे अजय राज मीणा (Ajay Raj Journalist) ने पत्रकारिता में इतने कम समय में लंबी छलांग लगा दी है.
दिल्ली विश्वविद्यालय से की है BJMC
पत्रकार अजय राज मीणा ने BJMC दिल्ली विश्वविद्यालय से की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, कि जब वो BJMC कर रहे थे तो उस समय उनका एक यूट्यूब चैनल भी था “टाइम्स ऑफ़ जनता”, जिसका नाम बाद में Newz Rajasthan हो गया.
यह भी पढ़ें: ड्रीम न्यूज़24 के मालिक व CEO पत्रकार अजय राज मीणा ने जॉइन किया पंजाब केसरी!
उस दौरान वो रात में 3-4 बजे तक जाग-जाग कर Video Editing व ‘स्क्रिप्ट राइटिंग’ किया करते थे. Dream News24 में लंबे समय तक CEO (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) पद पर रहने के बाद पंजाब केसरी जॉइन किया, उसके बाद अमर उजाला में रिपोर्टर रहे और अब दैनिक भास्कर में रिपोर्टर हैं.
पत्रकार की नौकरी सरकारी होती है या प्राइवेट?
बता दें, पत्रकारिता एक कला है. इसमें सरकार से सवाल पूंछे जाते हैं. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ‘पत्रकारिता’ भी अगर सरकारी हो गई तो फिर सरकार से सवाल कौन पूंछेगा?….! पत्रकारिता या कहें मीडिया कंपनी हर देश में प्राइवेट ही होती हैं, हालांकि कुछ दूरदर्शन जैसे सरकारी चैनल भी होते हैं. सरकारी चैनलों से कुछ उम्मीद नहीं की जा सकती, पत्रकारिता में हर जगह प्राइवेट मीडिया कंपनियों का ही दबदबा है. हालांकि ख़ास बात ये है, कि अन्य सरकारी नौकरियों की तरह पत्रकार को भी 60 साल की आयु के बाद पेंशन मिलती है. राजस्थान सरकार ने पिछले बजट में इस राशि को बढ़ाकर 25000/- प्रतिमाह कर दिया है.
कितने मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं पत्रकार अजय राज मीणा….!
पत्रकार अजय राज मीणा भारत के कई मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं. सबसे पहले ‘Haryana Press’ जॉइन किया था, उसमें राइटर रहे. उसके बाद ‘Haryana E Khabar’ जॉइन किया, उसमें भी राइटर ही रहे. फिर ‘India News Rajasthan’ में आउटपुट डेस्क पर असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया. फिर DreamNews24 में CEO के पद पर रहे, उसके बाद पंजाब केसरी में Sub Editor रहे, फिर अमर उजाला में रिपोर्टर रहे, अब दैनिक भास्कर में रिपोर्टर के तौर पर रेवाड़ी जिले को देख रहे हैं.