Independence Day | 77वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चौधरी पूरन सिंह प्रभु दयाल मुखिया मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से दुर्गा पार्क में झंडारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तकरीबन 50 बच्चों ने गीत, संगीत, डांस और पेंटिंग की प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया।
ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान धीर सिंह चौहान और मुख्य अतिथि श्री जगदीश प्रसाद ने झंडारोहण के साथ की। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया और देशभक्ति गीत गाए गए। चौधरी पूरन सिंह प्रभु दयाल मुखिया मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन मुकेश चौधरी ने मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद का बुके देकर स्वागत किया।
स्वतंत्रता सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण देते हुए प्रधान धीर सिंह चौहान ने बच्चों को आजादी के महत्व और आजादी के लिए कुर्बान हुए महान नेताओं के बारे में बताया। इसके बाद बोलते हुए समाजसेवी कामरेड मदनलाल ने स्वतंत्रता और संविधान की रक्षा करने की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर संविधान पर खतरा आया तो भारत की आजादी भी खतरे में आ जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के उप चेयरमैन आरिफ सिद्दीकी ने स्वतंत्रता संग्राम के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आजादी के संघर्ष में शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और बहुत से शूरवीरों के बारे में विस्तार से बताया। सभी वक्ताओं ने देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
चित्रकारिता प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम में करीब 50 बच्चों ने ड्राइंग कंपटीशन और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम और चित्रकारिता प्रतियोगिता में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों को इनाम दिए गए। साथ ही कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट बांटे गए।
इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के चेयरमैन मुकेश चौधरी, मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद (एएसएम, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड), आरिफ सिद्दीकी (असिस्टेंट एडिटर, इंडिया न्यूज़), दुर्गा पार्क आरडब्ल्यूए के प्रधान धीर सिंह चौहान, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल और समाजसेवी अमित पवार, श्री मुख देव जी, संदीप बल्हारा, रणतेज जी, अविनाश पराशर जी, मोहन कुमार जी (सदस्य दिल्ली श्रमिक कल्याण बोर्ड) चौधरी ऋषि पाल जी, श्री रुपेश चौधरी और कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में अभिषेक (ए आरवी आर्ट) और बाल कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-
https://www.youtube.com/@KhabarClick4U
https://chat.whatsapp.com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm
https://chat.whatsapp.com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c