Independence Day: दिल्ली के शिवाजी कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस पर ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम

Share

Independence Day | 77वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के शिवाजी कॉलेज में राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई (2 दिल्ली बटालियन एवम 7 दिल्ली गर्ल्स बटालियन) के सहयोग से कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। ये समारोह आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम औऱ “मेरी माटी मेरा देश” के तहत किए गए।

इन कार्यक्रमों में अतिथि वक्ता कर्नल अब्दुल हमीद खान (कमांडिंग अफसर, 7 दिल्ली गर्ल्स बटालियन) ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज कैंपस में प्राचार्य प्रो. वीरेंद्र भारद्वाज और कर्नल अब्दुल हमीद खान के ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद सभी प्रोफेसर्स और स्वयंसेवकों ने देश सेवा का संकल्प लिया। समारोह में वीरों का वंदन कार्यक्रम हुआ।

कर्नल अब्दुल हमीद खान ने अपने जोशीले भाषण से लोगों में राष्ट्रवाद की भावना और उत्साह का संचार किया। प्राचार्य प्रोफ़ेसर वीरेंद्र भारद्वाज ने अपने भाषण में आज़ादी के आंदोलन में बलिदान हुए क्रांतिकारियों के योगदान को साझा किया। उन्होंने छात्रों को भारतीय ज्ञान परंपरा के बारे में भी बताया।

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला के आखिर में प्रकृति संरक्षण और राष्ट्रप्रेम की भावना को बढ़ावा देते हुए अमृत वाटिका बनाई गई। इसके तहत स्वतंत्रता के 75 सालों की याद में 75 पौधे लगाए गए।

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर रुचिरा ढींगरा, लेफ्टिनेंट डॉ. दीप्ति औऱ लेफ्टिनेंट डॉ. राजिंदर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इनके मार्गदर्शन में ये सभी कार्यक्रम हुए। यहां आए लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता का भाव जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-

https://www.youtube.com/@KhabarClick4U

https://chat.whatsapp.com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm

https://chat.whatsapp.com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c


Share