Delhi News:‘सक्षम’ की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक का समापन, सुरेश भैयाजी जोशी ने की ‘सक्षम’ की सराहना

Share

Delhi News: दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास में जुटे संगठन ‘सक्षम’ की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद (NEC) की बैठक के समापन समारोह में RSS के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने शिरकत की। इस मौके पर सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा कि दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और समावेशिता को बढ़ावा देने में ‘सक्षम’ का उल्लेखनीय प्रयास देखना खुशी की बात है। सक्षम की पहल का प्रभाव सराहनीय है।

सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा कि उनको आशा है कि साथ मिलकर हम सब के लिए एक अधिक न्यायसंगत समाज बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए काम करना भगवान का दिया एक सुनहरा अवसर है।

इस मौके पर IAS इरा सिंघल, सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. गोविंदराज, राष्ट्रीय महासचिव कमलाकांत पांडे, संरक्षक डॉ.दयाल सिंह पंवार और दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल भी मौजूद रहे।

इस मौके पर IAS इरा सिंघल ने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए ‘सक्षम’ की प्रतिबद्धता प्रेरणादायक है और इस आयोजन का हिस्सा बनकर वे सम्मानित महसूस कर रही हैं। इस तरह के आयोजन सकारात्मक बदलाव लाने में सामूहिक कार्रवाई की शक्ति के प्रमाण के रूप में काम करते हैं।

साथ ही सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद राज ने कहा कि NEC 2023 दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। ये एक सामूहिक प्रयास है जो इस समुदाय के बीच समावेशिता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए हमारे समर्पण को दर्शाता है।

सक्षम के महासचिव कमलाकांत पांडे जी कहा कि सक्षम की NEC अथक परिश्रम और वकालत की परिणति है। ये एक ऐसे समाज के हमारे दृष्टिकोण को दर्शाता है जहां हर व्यक्ति को, क्षमता की परवाह किए बिना, चमकने और सकारात्मक योगदान देने का अवसर मिलता है।

ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-

https://www.youtube.com/@KhabarClick4U

https://chat.whatsapp.com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm

https://chat.whatsapp.com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c


Share