Virat Vs Tendulkar | विराट कोहली तोड़ने वाले हैं सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Share

Virat Vs Tendulkar: विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ एक और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाया है। उन्होंने भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

विराट कोहली 48वां शतक ठोकर सबसे तेज़ 26,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का सबसे तेज 26,000 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

तेंदुलकर का कौन सा रिकॉर्ट टूटने वाला है ? Which Tendulkar record Virat Kohli is likely to break now? 

इसके साथ ही विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ दो कदम पीछे हैं।

पुणे में शतक मारने के बाद कोहली ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक मारने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर हैं। यानी कोहली एक शतक मार कर सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों की बराबरी कर लेंगे और अगर वो दूसरा शतक मारते हैं तो सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा शतक मारने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हो जाएगा।

सबसे ज्यादा शतक मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा है जिन्होंने अब तक कुल 31 शतक मारे हैं।

पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए किंग कोहली ने एक छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया और ये शॉट मैच का विजयी शॉट भी था।

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं विराट कोहली | Why is Viral Kohli called the best batsman of the world? 

34 साल के विराट कोहली ने मौजूदा दौर में क्रिकेट की दुनिया में अपने आप को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के तौर पर स्थापित कर लिया है और माना जाता है कि सचिन तेंदुलकर के बाद वो दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

विराट कोहली ने अब तक वनडे इंटरनेशनल मैच में कुल 13342 रन बनाए हैं। क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 4 खिलाड़ी ही विराट कोहली से ज्यादा रन बना सके हैं।

किस किसने बनाए विराट कोहली से ज्यादा रन? Who made more runs than Kohli

चौथे पायदान पर हैं सनथ जयसूर्या जिन्होंने 13430 रन बनाए, तीसरे स्थान पर हैं रिकी पोंटिंग जिन्होंने 13704 रन बनाए, दूसरे पायदान पर हैं कुमार संगकारा जिन्होंने 14234 रन बनाए और दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम है तेंदुलकर। क्रिकेट के भगवान माने वाले जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कुल 18426 रन बनाए।

ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-

https://www.youtube.com/@KhabarClick4U

https://chat.whatsapp.com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm

https://chat.whatsapp.com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c


Share