India Vs Aus World Cup Final | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक बयान देकर सनसनी फैला दी है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली से ख़तरा नहीं है बल्कि उन्हें किसी और से ख़तरा है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शमी को बताया ख़तरा
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि मोहम्मद शमी के अलावा कोई और खिताब के लिए सबसे बड़ा खतरा नहीं हो सकता है। इस वर्ल्ड कप में शमी कमाल की फॉर्म में हैं। भले ही पहले चार मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद जब से वो टीम में शामिल हुए हैं तब से बल्लेबाजों के लिए खतरा बने हुए हैं।
मो. शमी को भूखे शेर की तरह देखती है ऑस्ट्रेलिया टीम !
शमी ने टूर्नामेंट में अब तक खेले छह मैचों में सबसे अधिक विकेट (23) लिए हैं और वो गोल्डन बॉल के प्रबल दावेदारों में से एक हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पैट कमिंस से पूछा गया कि कौन सा भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे बड़ी चनौती है तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ”भारत बहुत अच्छी टीम है। उनकी टीम को मोहम्मद शमी से एक गंभीर ख़तरा है।”
इंडिया-न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल पिच को विवाद
इसके अलावा कमिंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच के बारे में भी बात की। विश्व कप सेमीफाइनल से पहले एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें कहा गया कि मेजबान देश ने भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के लिए पिच बदली गई।
इस पर ICC ने बाद में स्पष्टीकरण दिया और कहा कि ICC के पिच सलाहकार एटकिंसन को इसकी जानकारी थी और ऐसा कोई नियम नहीं है कि नॉकआउट मैच नई पिच पर ही खेले जाएंगे।
कमिंस ने पिच को लेकर कही बड़ी बात
अहमदाबाद की पिच के बारे में बात करते हुए कमिंस ने कहा, “जाहिर तौर पर ये दोनों टीमों के लिए समान है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अपने देश में अपने विकेट पर खेलने के कुछ फायदे हैं। लेकिन हम यहां काफी क्रिकेट खेलते हैं।”
ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-
https://www.youtube.com/@KhabarClick4U
https://chat.whatsapp.com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm
https://chat.whatsapp.com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c