अब रोहित शर्मा कब तक ODI टीम के कप्तान रहेंगे? BCCI-सेलेक्टर्स के सामने खोलेंगे पत्ते Rohit Sharma’s Plan After WC23

Share

Rohit Sharma’s Plan After World Cup | क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत की हार की टीस खत्म होते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की मुलाकात होगी। इस मीटिंग में भारतीय क्रिकेट टीम को भविष्य में होने वाले मुकाबले के लिए तैयार करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही टीम इंडिया का अगले 4 सालों का रोड मैप भी तैयार किया जाएगा।  

BCCI, रोहित शर्मा और बोर्ड की मीटिंग का एंजेंडा 

इस बैठक में वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर रोहित के भविष्य पर चर्चा की जाएगी, साथ ही अगले कप्तान को तैयार करने पर भी बात हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, रोहित पहले ही चयन समिति को बता चुके हैं कि T20 टीम के कप्तान के तौर पर उन्हें नहीं चुनने पर कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि रोहित अपने वनडे करियर को किस तरह से आगे बढ़ाते हैं क्योंकि सेलेक्टर युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाने के इच्छुक हैं। 

rohit waving bat

आपको बता दें की अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होगा, तब रोहित लगभग 40 साल के होंगे। अगला प्रमुख वनडे टूर्नामेंट ICC चैंपियंस ट्रॉफी है, जो साल 2025 में पाकिस्तान में होने वाला है। भारत को अगले साल केवल 6 वनडे मैच खेलने हैं।

अगले साल जून में होगा T20 वर्ल्ड कप 

बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, “वनडे वर्ल्ड कप कप से पहले, रोहित ने कहा था कि T20 के कप्तान के तौर पर उनके नाम का विचार नहीं किए जाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। पिछले एक साल में चयनकर्ताओं ने T20 के खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दिया है। अगले साल जून में T20 विश्व कप होने के कारण वे इस रणनीति से ध्यान हटाना नहीं चाहते हैं। 

राहुल द्रविड और अगरकर  

IPL और T20 वर्ल्ड कप के बाद बनेगी ODI की रणनीति

भारत को अगले महीने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका में 3 वनडे मैच खेलने हैं। टेस्ट खिलाड़ियों के लिए वनडे दक्षिण अफ़्रीकी परिस्थितियों के अनुकूल ढलने का ये अच्छा अवसर हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड और चयनकर्ता अगले IPL और T20 वर्ल्ड कप के बाद ही वनडे के लिए योजना तैयार करेंगे। बोर्ड और चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती रोहित शर्मा के बाद लंबे वक्त के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान ढूंढने की है।  

फिलहाल ऐसा लग रहा है कि रोहित 2025 में होने वाली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए टेस्ट प्रारूप पर अपनी सारी ऊर्जा केंद्रित कर रहे हैं। टेस्ट मैच के लिए कप्तान की ट्रेनिंग ट्रेनिंग एजेंडे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। 

किन-किन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र

हार्दिक पांड्या के बार-बार चोटिल होने की संभावना को देखते हुए चयनकर्ता वनडे में उनका विकल्प तलाश सकते हैं। चयन समिति स्पष्ट है कि वे आगे बढ़ना चाहते हैं और खिलाड़ियों का एक पूल बनाना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज में युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन को नजरअंदाज किया। 

hardik pandya hurt

ये माना जा रहा है कि सेलेक्टर WTC फाइनल से वापस बुलाये जाने वाले अजिंक्य रहाणे को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सीरीज में नहीं रखना चाहते हैं। चयन समिति ऐसे खिलाड़ी तैयार करना चाहती है जो टेस्ट मैच में लंबे समय तक खेल सकें। श्रेयस अय्यर की टेस्ट में वापसी और शुभमन गिल के नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने से रहाणे को शायद ही खेलने का मौका मिलेगा। केएल राहुल को विकेट कीपिंग करने की वजह से टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। 

IPL तक ही वापसी कर पाएंगे हार्दिक पांड्या !

T20 विश्व कप के लिए भारत की तैयारियों में बाधा आने की संभावना है क्योंकि हार्दिक पांड्या जो पिछले साल से T20 की कप्तानी संभाल रहे थे वो अब जनवरी के अंत तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। पिछले महीने विश्व कप के दौरान पांड्या के टखने का लिगामेंट फट गया था।

सूत्रों का कहना है कि जनवरी के अंत तक उनके दोबारा फिट होने की संभावना नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारत जनवरी में घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ 3 T20 मैच खेलेगा। ऐसे में पूरी संभावना है कि वो IPL में ही वापसी कर पाएंगे। 

ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-

https://www.youtube.com/@KhabarClick4U

https://chat.whatsapp.com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm

https://chat.whatsapp.com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c


Share