MPs Suspended: संसद में लगातार हंगामे और गतिरोध के बीच 49 और लोकसभा सांसदों को निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित किए गए सांसदों में मनीष तिवारी, शशि थरूर, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव, फारूक अब्दुल्ला, कार्ति चिदंबरम, सुदीप बंदोपाध्याय, दानिश अली और राजीव रंजन सिंह का नाम प्रमुख है। ये सभी 49 लोकसभा सांसद पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किए गए हैं।
More Opposition MPs in Lok Sabha including Supriya Sule, Manish Tewari, Shashi Tharoor, Md Faisal, Karti Chidambaram, Sudip Bandhopadhyay, Dimple Yadav and Danish Ali suspended for the remainder of the winter session of Parliament pic.twitter.com/nxcUVnlVEn
— ANI (@ANI) December 19, 2023
अब तक कुल 141 सांसद निलंबित
इससे पहले सोमवार को 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। इनमें राज्यसभा के 45 और लोकसभा के 33 सांसद शामिल हैं। पिछले हफ्ते भी 13 लोकसभा सांसदों और एक राज्यसभा सांसद को निलंबित किया गया था। फिलहाल दोनों सदनों में कुल 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है.
#WATCH | "This is ultimately the failure of the government," says Samajwadi Party Lok Sabha MP Dimple Yadav on her suspension for the remainder of the winter session of Parliament. pic.twitter.com/2kxN9HNQaD
— ANI (@ANI) December 19, 2023
अर्जुन राम मेघवाल ने सदन में रखा निलंबन का प्रस्ताव
मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही तीसरी बार शुरू हुई, पीठासीन सभापति ने सदन में शोर मचा रहे सांसदों के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया। संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सदन में इन सांसदों पर कार्रवाई का प्रस्ताव रखा। इसके बाद सदन की मंजूरी से 49 सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया।
इसके बाद लोकसभा की बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
निलंबन के बाद क्या बोले फारूक अब्दुल्ला?
लोकसभा से सस्पेंड किए गए एनसी नेता फारूक अब्दुल्ला से जब पूछा गया कि लोकसभा की सुरक्षा की जिम्मेदारी लोकसभा सचिवालय की है। इस पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पुलिस को कौन नियंत्रित करता है? अगर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद की सुरक्षा के बारे में दो मिनट का बयान दे देते तो क्या हो जाता?
#WATCH | Lok Sabha MP Farooq Abdullah suspended for the remainder of the Winter session of Parliament
"Who does the Police come under? What would have happened if he (Union Home Minister) had made a statement in Parliament on the incident (security breach)?" pic.twitter.com/WDstvY2Lz1
— ANI (@ANI) December 19, 2023
शशि थरूर बोले ये लोकतंत्र के साथ विश्वासघात है!
कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा कि बड़ी संख्या में सांसदों को निलंबित करने साफ है कि वो विपक्ष मुक्त लोकसभा चाहते हैं. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर संसद से आने से बचना चाहते हैं।
#WATCH | On suspension of more than 40 MPs from Lok Sabha, including his own, Congress MP Shashi Tharoor says, "…It is clear that they want an Opposition-mukt Lok Sabha and they will do something similar in Rajya Sabha. At this point, unfortunately, we have to start writing… pic.twitter.com/mh9LeXEgiB
— ANI (@ANI) December 19, 2023
थरूर ने कहा कि सरकार संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर बहस से बचना चाहती है। उन्होंने कहा कि वे बिना चर्चा के विधेयक पारित करने की योजना बना रहे हैं। थरूर ने कहा कि मैं इसे संसदीय लोकतंत्र के साथ विश्वासघात मानता हूं।
ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Click करें :-
https://www।youtube।com/@KhabarClick4U
https://chat।whatsapp।com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm
https://chat।whatsapp।com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c