भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) बेतहाशा बेरोज़गारी के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर 15 सितंबर को प्रदर्शन करने जा रही है। DYFI की दिल्ली राज्य इकाई ने ‘कहां है मेरा रोज़गार’ और ‘अरविंद केजरीवाल जवाब दो’ के नारे के साथ दिल्ली में कई हफ्तों से बड़ा अभियान छेड़ा हुआ है।
DYFI दिल्ली राज्य सचिव अमन सैनी ने केजरीवाल सरकार से निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के तमाम सरकारी विभागों और MCD में 50% पद खाली पड़े हैं। इन हजारों खाली पड़े पदों पर भर्ती क्यों नहीं की जा रही है? सैनी ने शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाने, बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 5000 रूपये बेरोजगारी भत्ता देने, स्कूलों में भारी परीक्षा फीस की वसूली बंद करने की भी मांग की है। अमन सैनी ने अस्थाई टीचरों के नियमितीकरण और स्थायी शिक्षकों की भर्ती की भी मांग की है।
DYFI सचिव अमन सैनी ने दिल्ली सरकार पर सरकारी विभागों में ठेकेदारी और निजीकरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। सैनी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में ठेकेदारी प्रथा खत्म करने और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आते ही केजरीवाल अपने वादे भूल गए। सैनी ने सरकार के 12 लाख रोजगार देने के दावे को हवाहवाई बताया।
DYFI के दिल्ली राज्य सचिव अमन सैनी का पूरा बयान सुनें
भारत की जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह ने केजरीवाल सरकार पर युवा-विरोधी होने का आरोप लगाया। संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल सरकार युवाओं के रोजगार को लेकर वादाखिलाफी कर रही है। सिंह ने कहा कि बड़े-बड़े विज्ञापन में दावे किए जा रहे हैं कि केजरीवाल सरकार युवाओं के साथ है लेकिन सच्चाई कुछ और है। केजरीवाल सरकार दिल्ली के युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है।
ये भी पढ़िए : Zee Media ने क्यों किया India TV पर केस ?
DYFI प्रदेशाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार अपने स्कूल मॉडल को लेकर वाहवाही बटोरती है लेकिन स्कूलों की हकीकत ये है कि सरकारी स्कूलों में हजारों टीचर्स की कमी है।
DYFI प्रदेशाध्यक्ष संजय सिंह और सचिव अमन सैनी ने जानकारी दी कि 15 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर दिल्ली के विभिन्न जिलों में युवाओं की बैठकें की जा रहीं हैं। बेरोज़गारी के मुद्दे पर DYFI ने लोगों में पर्चा बांटा है। लोगों से आर्थिक मदद के लिए चंदा भी लिया गया है। इस अभियान को लेकर युवा में उत्साह है।
ये भी पढ़िए : जानिए, दिल्ली में बिजली की सब्सिडी के लिए कैसे आवेदन करें ?