वाराणसी में छतों पर सफेद कपड़े पहने ‘भूत’ के चलने का वीडियो वायरल हो रहा है। इससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है।
इस दहशत की शुरुआत कुछ दिन पहले तब हुई जब बड़ी गाबी इलाके में वीडीए कॉलोनी का एक वीडियो वाट्सएप पर वायरल हुआ। इस वीडियो में एक परछाई टहलती नजर आ रही थी।
बाद में ऐसे ही तीन और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
इन वीडियो को देखकर कुछ लोगों ने कहा कि वीडियो असली लग रहा था, जबकि बहुत से लोग इसे नकली वीडियो मान रहे हैं और एडिटिड बता रहे हैं।
ये भी पढ़िए : हिंदू और भारतीय पर्यायवाची हैं- RSS प्रमुख मोहन भागवत, ‘हिंदू’ कौन-कौन है ये भी बताया
बनारस में छतों पर एक सफेद कपड़ा पहने भूत के चलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, चश्मदीदों ने पुलिस से जांच की मांग की है… pic.twitter.com/e8KqvvYIr0
— Banarasians (@banarasians) September 22, 2022
इसी इलाके में रहने वाले सुरेश सिंह ने कहा, “ये एक नकली वीडियो लगता है, लेकिन लोगों में बहुत डर है। इसलिए हमने सच्चाई का खुलासा करने के लिए पुलिस में रिपोर्ट करने का फैसला किया।”
इस बीच पुलिस डीसीपी ने लोगों से अपील की है कि वाराणसी में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और इस तरह के वायरल वीडियो को फॉरवर्ड न करें।
फिलहाल पुलिस ने भेलूपुर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
भेलूपुर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक रमाकांत दुबे ने कहा कि लोगों में दहशत का माहौल है। उनकी शिकायत पर हमने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और इलाके में गश्त तेज कर दी है।
ये भी पढ़िए : सोनिया गांधी नाराज़, गहलोत का कटेगा पत्ता?