रिजॉइस हेल्थ फाउंडेशन ने दीनदयाल अस्पताल में 15000 मैटरनिटी और सेनेटरी पैड दान किए

Share

rejoice foundation distributes free pads
रिजॉइस हेल्थ फाउंडेशन ने गर्भवती महिलाओं के लिए 15000 मैटरनिटी और सैनेटरी पैड दान किए

दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल को रिजॉइस हेल्थ फाउंडेशन (RHF) ने प्रसुताओं के लिए 15000 मैटरनिटी एवं सैनेटरी पैड दान किए। RHF के प्रतिनिधियों ने प्रसूता वार्ड में  कई महिलाओं को मैटरनिटी-सैनेटरी पैड बांटे। रिजॉइस हेल्थ फाउंडेशन की तरफ से डॉ सनी कुमार, श्रीमती कुसुम, विकास मिश्रा सहित कई डॉक्टर्स ने प्रसूति-स्त्री रोग वार्ड में गर्भवती महिलाओं को ये पैड दिए।

रिजॉइस हेल्थ फाउंडेशन की टीम ने महिलाओं को इन पैड्स की ज़रूरत, उपयोगिता और निपटान के बारे में जानकारी दी। मैटरनिटी पैड के 1 पैकेट में करीब 5 पीस होते हैं। हर महिला को इस तरह के 2 पैक दिए गए।

ये भी पढ़िए : मदुरै में ‘चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कांड’, युवती ने हॉस्टल की लड़कियों की ‘नग्न’ तस्वीरें प्रेमी को भेजीं

doctors felicitated
RHF के अध्यक्ष डॉ. नवल कुमार वर्मा, संस्थापक अध्यक्ष डॉ प्रीति वर्मा ने मुख्य अतिथि कर्नल बलराम ओबेरॉय का धन्यवाद किया

इस मौके पर RHF के अध्यक्ष डॉ. नवल कुमार वर्मा, संस्थापक अध्यक्ष डॉ प्रीति वर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल बलराम कुमार ओबेरॉय का धन्यवाद किया। डॉ नवल कुमार वर्मा ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीएल चौधरी और डॉ अवतार सिंह को सम्मानित किया।

रिजॉइस हेल्थ फाउंडेशन (RHF) ने ONGC की मदद से मासिक धर्म और मातृ स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने का काम किया। इस दौरान यहां आई डॉक्टर्स की टीम ने कहा कि इन पैड्स की मदद से लाखों महिलाओं को गंभीर बीमारियों और संक्रमणों से बचाया जा सकता है।

index
मासिक धर्म और मातृ स्वच्छता को लेकर RHF की अहम मुहिम

आपको बता दें कि पीरियड्स के दौरान स्वच्छता से नहीं रखने से इंफेक्शन, सर्वाइकल कैंसर, सर्विक्स इनफेक्शन और फैलोपियन ट्यूब,ओवरी का इंफेक्शन हो सकता है। हाल ही में किए गए एक अध्ययन के मुताबिक देश की करीब 62% महिलाएं पीरियड्स के समय कपड़े को इस्तेमाल करती हैं।

ऐसे में रिजॉइस हेल्थ फाउंडेशन (RHF) की महिलाओं में मैटरनिटी और सेनेटरी पैड बांटने की मुहिम काबिले तारीफ है। जिन महिलाओं को ये पैड मिले हैं उन्होंने RHF का खुले दिल से धन्यवाद किया।

ये भी पढ़िए : Viral Video देखिए: वाराणसी में ‘भूत’ की दहशत, छतों पर घूम रहा है रहस्यमयी साया !


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *