आमिर खान ने फैन्स से मांगी माफी, जानिए माफीनामे में क्या कहा ?

Share

Aamir Khan apologize

    आमिर खान ने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी !

सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप हो जाने के बाद अपने फैंस से माफी मांगी है।

उन्होंने ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ टाइटल के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। मिच्छामी दुक्कड़म का अर्थ होता है जाने-अनजाने किए गए बुरे कर्मों के प्रति क्षमा याचना करना। ये भारत की प्राचीन भाषा प्राकृत का वाक्य है। जैन धर्म में अक्सर इसका इस्तेमाल किया जाता है।

मिच्छामि दुक्कड़म
आमिर खान प्रोडक्शन्स ने इंस्टाग्राम पेज पर ये पोस्ट किया

आमिर खान प्रोडक्शंस के इंस्टाग्राम पेज पर माफी का वीडियो अपलोड किया गया है।

वीडियो में कहा गया है कि हम सब इंसान हैं और गलतियां इंसान से ही होती हैं। कभी बोल से और कभी हरकतों से, अभी अनजाने में, कभी गुस्से में, कभी मजाक में, कभी नहीं बात करने से। अगर मैंने किसी भी तरह से कभी भी आपका दिल दुखाया हो तो मन वचन और काया से क्षमा मांगता हूं।

भारत में फ्लॉप हुई लाल सिंह चड्ढा फिल्म

इस वीडियो क्लिप के बैकग्राउंड में शाहरुख खान की फिल्म काल हो ना हो का म्यूजिक लगाया गया है। क्लिप के आखिर में एक बार फिर मिच्छामी दुक्कड़म कहा गया है।

माना जा रहा है कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने अपना फिल्मी कैरियर बचाने की नीयत से यह वीडियो पोस्ट कर अपने प्रशंसकों से माफी मांगी है। फिल्म लाल सिंह चड्ढा को करीब 100 करोड रुपए का नुकसान हुआ

फिल्म के रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर एक विचारधारा के लोगों ने गुट बनाकर #BoycottLalSinghChaddha ट्रेंड कराया था। फिल्म को इसका बड़ा नुकसान हुआ और इसका असर फिल्म की कलेक्शन पर भी देखने को मिला। मूवी डिस्ट्रीब्यूटर्स ने भी उनको हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की।

Users reaction on Aamir apology
आमिर के माफ़ीनामे पर दर्शकों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि अगर इस वीडियो में आमिर खान की आवाज होती तो ज्यादा बेहतर था। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आपको माफी मांगने की जरूरत नहीं है, आपने एक अच्छी फिल्म बनाई। कुछ पेड समीक्षकों और आईटी सेल ने आपकी फिल्म को बर्बाद किया है।

देखिए बॉलीवुड की दिलचस्प तस्वीरें


Share