Abdul Razzaq insults Aishwarya Rai | पाकिस्तानी क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. इसको लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना कर रहे हैं । पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर भी पाकिस्तानी टीम से नाखुश हैं और उनको जमकर कोस रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तानी टीम की आलोचना करने के चक्कर में ऐश्वर्या राय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे दिया है जिसकी सोशल मीडिया पर बहुत निंदा हो रही है।
अब्दुल रज्जाक का ऐश्वर्या राय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान
2023 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन और बोर्ड की भूमिका की आलोचना करते हुए अब्दुल रज्जाक ने बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी कर दी। अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम का मजाक उड़ते हुए जब भद्दी बात कही तब मंच पर मौजूद शाहिद अफरीदी ठहाके मारकर हंस रहे थे और ताली बजा रहे थे।
This is the mentality of Pakistani Cricketers. Shame on you Abdul Razzaq for commenting on Aishwarya Rai Bachchan. Disgusting #AbdulRazzaq #AbdulRazzak #AishwaryaRai #Aishwarya pic.twitter.com/9bWWOEAmWb
— Shashank Singh (@RccShashank) November 14, 2023
अब्दुल रज्जाक ने क्या आपत्तिजनक कहा?
इस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अब्दुल रज्जाक कहते हैं, “देखो, मैं बात करता हूं आपकी नीयत की। तो हमें पता था कि जो हमारा कप्तान था यूनुस खान उसकी नीयत बहुत अच्छी थी, तो मैंने इस चीज से कॉन्फिडेंस लिया कि अगर उनकी नियत अच्छी है और वे चाहते हैं कि मैं पाकिस्तान के लिए कुछ करूं तो मुझ में भी हिम्मत आई और अल्लाह का शुक्र है कि मैंने वो रिजल्ट, वहां डिलीवर किया। अभी यहां बड़ी बातें चल रही है पाकिस्तान टीम की और प्लेयरों की… उनके किए कामों की..सारा कुछ.. तो बात ये है कि हमारी नीयत है ही नहीं की किसी चीज को पॉलिश किया जाए, प्लेयर्स को डेवलप किया जाए…अगर आपकी सोच ये है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूं और वहां से बड़ा नेक और परहेजदार बच्चा पैदा हो तो…ये कभी नहीं हो सकता है तो आपको पहले अपनी नीयत ठीक करनी पड़ेगी।”
अब्दुल रज्जक पर भड़के भारतीय लोग
सोशल मीडिया पर अब्दुल रजाक के इस बयान की बहुत आलोचना की जा रही है। एक यूज़र ने लिखा कि जब अब्दुल रज्जाक ये घटिया बयान दे रहे थे तब उमर और अफरीदी ताली बजा रहे हैं। देखिए इनके दिमाग में कितना गंद भरा है। हमें उनके देश की महिलाओं को लेकर दुख हो रहा है।
“Agar aap sochte h Aishwarya Rai jaiso se Shaadi kare aur soche ki Nek sanskaar wala bachna paida ho toh ye aapki galat fehmi h.” -Abdul Razzak, former Pakistani cricketer.
Shahid Afridi and Umar were clapping when he made that disgusting comment. Just shows the trash in their… pic.twitter.com/WBoifJXqo5
— Anil Tiwari (@Anil_Kumar_ti) November 14, 2023
एक दूसरे यूजर ने रज्जाक की निंदा करते हुए लिखा कि अब्दुल रज्जाक को ईर्ष्या हो रही है कि उनकी पत्नी आयशा रज्जाक एश्वर्या राय जितनी खूबसूरत और इंटेलिजेंट नहीं हैं या फिर वो तमन्ना भाटिया से शादी नहीं कर पाने की वजह से अपसेट हैं।
This Abdul Razzak must be jealous that his wife #ayesharazzak does not hv the looks and IQ like The miss world Aishwarya Rai.
Or he’s still upset he couldn’t marry Indian actress Tamanah Bhatia pic.twitter.com/yFenrkauqL— Manta (@mamtan14) November 14, 2023
एक कहावत है खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे…पाकिस्तानी क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में बेइज्जती कराकर अभी लौटी है। इतनी बेइज्जती कम नहीं थी जो पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक अपनी बेहुदा टिप्पणी से पाकिस्तान को शर्मसार कर रहे हैं। किसी भी महिला और उसके बच्चों को बिना जाने समझे गलत बताना सबसे बड़ी गलती है।
अब्दुल रज्जाक को माफी मांगनी चाहिए!
अब्दुल रज्जाक को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्हें शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने भारत की एक मशहूर एक्ट्रेस और अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय और उनकी नातिन के खिलाफ इतना घटिया बयान दिया। ये साधारण सदाचार के खिलाफ बात है। ऐश्वर्या राय के पेशे से उनके और उनकी बेटी अराध्या के शालीन होने का कोई ताल्लुक नहीं है। किसी के एक्ट्रेस होने का मतलब भी ये नहीं है कि वो नेक नहीं है। भारत के कलाकार करोड़ों रुपयों की खैरात करते हैं, लोगों की मदद करते हैं।
भारतीय एक्टर्स ने किया नाम रोशन
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने दिलीप कुमार उर्फ यूसूफ खान, सायरा बानो, महमूद और कादर खान जैसे नेक एक्टर दिए हैं जिन्होंने दुनिया में एक मिसाल कायम की है। अब्दुल रज्जाक का ये जाहिलाना बयान सिर्फ और सिर्फ भारतीय टीम के हाथों पाकिस्तान की हार पर खींझ कर दिया है। शायद वो भी अपने इस बयान पर शर्मिंदा होंगे।
ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-
https://www.youtube.com/@KhabarClick4U
https://chat.whatsapp.com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm
https://chat.whatsapp.com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c