Adipurush: मनोज मुंतशिर ने किया हनुमान भगवान का अपमान! फिर कही आपत्तिजनक बात

Share

Adipurush Controversy: मनोज मुंतशिर शुक्ला और आदिपुरुष को लेकर विवादों का सिलसिला ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मनोज मुंतशिर शुक्ला ने एक बार फिर एक विवादित बयान देकर लोगों की भावना को आहत कर दिया है। इस बार उन्होंने हनुमान भगवान को लेकर विवादित बयान दिया है।

मनोज मुंतशिर शुक्ला ने फिर विवादित बयान दिया

आदिपुरुष फिल्म के राइटर मनोज शुक्ला ने कहा है कि बजरंगबली भगवान नहीं बल्कि भक्त हैं। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म आदिपुरुष और उसके डायलॉग का बचाव करते हुए कहा,”बजरंगबली ने श्रीराम की तरह संवाद नहीं किए हैं क्योंकि वो भगवान नहीं हैं, भक्त हैं। हमने उन्हें भगवान बनाया है क्योंकि उनकी भक्ति में शक्ति थी। बजरंगबली दर्शनिक बातें नहीं करते हैं।” मनोज शुक्ला ने बजरंगबली को बालक समान बताया है।

मनोज मुंतशिर शुक्ला पर भड़के सोशल मीडिया यूज़र

मनोज शुक्ला का ये बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। उनके इस बयान से लोगों में गुस्सा है। एक यूजर ने लिखा, “इस इंसान की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है। इसने पैसे की खनक सुनकर मुजरा शुरू कर दिया है।” एक दूसरे यूजर ने उन्हें तुच्छ इंसान कहा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मनोज मुंतशिर का अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा है।

विवादों में घिर चुकी है फिल्म आदिपुरुष

प्रभास, कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गई है। फिल्म में हनुमान जी के डायलॉग “तेल भी तेरे बाप का, कपड़ा भी तेरे बाप का और जलेगी भी तेरी ही” की बहुत आलोचना हो रही है। चौतरफा निंदा होने के बाद मनोज मुंतशिर शुक्ला ने फिल्म को 4-5 विवादित डायलॉग बदलने का एलान कर दिया है।

अति आत्मविश्वास का शिकार हुए मनोज शुक्ला

आदिपुरुष फिल्म के विवाद से पहले मनोज मुंतशिर शुक्ला बॉलीवुड के कामयाब लेखक और गीतकार रहे हैं। उन्होंने एक के बाद एक तेरी मिट्टी, तेरी गलियां, फिर भी तुमको चाहूंगा और कौन तुझे यूं चाहेगा जैसे हिट गाने लिखे। बेहतरीन गानों के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। माना जा रहा है कि कम समय में मिली शानदार सफलता मिलने से मनोज अति आत्मविश्वास से भर गए है और वो एक के बाद एक ग़लतियां कर रहे हैं।


Share