कनाडा की नागरिकता को लेकर हमेशा आलोचना का शिकार होने वाले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अब कनाडा की नागरिकता छोड़ने जा रहे हैं और उन्होंने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब वो कनाडा की नागरिकता छोड़कर वापस भारत की नागरिकता अपनाएंगे। उन्होंने इस बारे में एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत ही उनके लिए सब कुछ है और पासपोर्ट में बदलाव के लिए वो आवेदन कर चुके हैं।
एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा है कि लोगों के कनाडा की नागरिकता लेने की वजहों को जाने बगैर बात करने पर उन्हें काफी दुख होता है।
55 साल के खिलाड़ी कुमार ने कहा कि भारत ही उनके लिए सब कुछ है, उन्होंने जो कुछ कमाया है, वो जो कुछ भी पा सके हैं वो यहीं पाया है। अक्षय कुमार ने कहा कि वो क़िस्मत वाले हैं कि उन्हें ये मौका मिला कि वो देश को वापस कुछ दे सकें। उन्होंने कहा कि उन्हें बुरा लगता है जब लोग वजह जाने बगैर बातें बनाते हैं।
अक्षय ने क्यों ली थी कनाडा की नागरिकता ?
अक्षय कुमार ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्होंने कनाडा की नागरिकता क्यों ली थी। उन्होंने बताया कि 1990 के दशक में उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर चल नहीं रहीं थीं जिसकी वजह से वो परेशान थे। काम को लेकर परेशान चल रहे अक्षय ने कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन किया था।
अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होंने सोचा कि उनकी फ़िल्में नहीं चल रही हैं पर काम तो करना ही है। वो वहां काम की तलाश में गए थे। कुछ दोस्तों के कहने पर उन्होंने नागरिकता के लिए आवेदन कर दिया था और नागरिकता मिल गई।
उस वक्त उनके पास सिर्फ 2 फिल्में थी। बाद में दोनों फिल्में हिट हो गईं। फिर उन्हें काम मिलना शुरू हो गया।
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें
विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें