Alia Deepfake Video: रश्मिका मदांना, रतन टाटा के बाद अब फिल्म एक्ट्रेस आलिया भट्ट deepfake का शिकार हुईं हैं। सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर आलिया का एक फेक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। असल में किसी और के वीडियो पर deepfake तकनीक के जरिए आलिया भट्ट का चेहरा डाला गया है।
Alert 🚨 #deepfake#RashmikaMandanna#AliaBhatt After Rashmika Mandanna, Alia Bhatt's Deepfake video is now being Circulated. pic.twitter.com/2HqrsiNHhG
— L O K I – God Of Multiverse (@DDieheart) November 27, 2023
वीडियो में ये लड़की आपत्तिनजक भाव-भंगिमा बना रही है। ये एक शरारती वीडियो है जिसे सोशल मीडिया पर ज्यादा व्यूज़ (views) पाने और आलिया भट्ट को बदनाम करने की नीयत से बनाया गया है।
किन-किन लोगों के बने डीपफेक वीडियो? Which celebrities are attacked by deepfake?
इससे पहले रश्मिका मंदाना, नरेंद्र मोदी और रतन टाटा जैसे प्रतिष्ठित लोगों के deepfake तकनीक से फर्जी वीडियो बनाए जा चुके हैं जिसे लेकर काफी हंगामा और नाराज़गी हुई। पीएम मोदी और अमिताभ बच्चन deepfake तकनीक के खिलाफ सख्ती और कार्रवाई की बात कह चुके हैं।
How much technology is being misused, stop defaming Rashmika Mandanna 👎#deepfake #RashmikaMandanna pic.twitter.com/kzZfWJqCnQ
— Radhika Chaudhary (@Radhika8057) November 6, 2023
डीपफेक क्या होता है? डीपफेक वीडियो कैसे बनते हैं? What is deepfake? How to make deepfake video?
डीपफेक (Deepfake) एक ऐसी तकनीक है जिसका इस्तेमाल असली वीडियो में किसी और का चेहरा डालकर नकली वीडियो बनाने के लिए किया जाता है। एक नकली और भ्रामक वीडियो तैयार करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग किया जाता है। डीपफेक को ‘डीप-लर्निंग’ भी कहा जाता है।
Deepfake शब्द कहां से आया? What is the origin of Deepfake?
डीपफेक (Deepfake) शब्द की उत्पत्ति “डीप लर्निंग” और “फेक” से मिलकर बना है। इस तकनीक का इस्तेमाल फ़ोटो या वीडियो को नकली बनाने के लिए किया जाता है। डीपफेक वीडियो बिल्कुल वास्तविक वीडियो और तस्वीरों की तरह दिखते हैं।
डीपफेक तकनीक मशीन लर्निंग और Artificial Intelligence का इस्तेमाल करके नकली तस्वीर और वीडियो बनाती है। प्रौद्योगिकी और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके वीडियो और साउंड या आवाज़ भी बनाई जा सकती है।
PM Modi doing beautiful Garba dance.
A must see video. pic.twitter.com/yALbzdmA5J— Free Bird (@KnownIndian1) November 8, 2023
Deepfake साइबर क्राइम का हथियार बन सकता है? Deepfake video making is a crime?
साइबर क्रिमिनल deep-fake तकनीक का इस्तेमाल करके लोगों की पहचान का फायदा उठा सकते हैं और प्रतिष्ठित लोगों को बदनाम कर सकते हैं। डीप फेक साइबर अपराधियों के हाथों में एक खतरनाक हथियार बन सकता है।
PM मोदी जता चुके हैं डीपफेक पर चिंता PM Modi objected against deepfake videos?
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीपफेक घटनाओं में वृद्धि पर गहरी चिंता व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेतावनी दी कि आर्टिफिशिअल इंटेलिजेंस से बनाए गए डीपफेक वीडियो एक बड़ा संकट पैदा कर सकते हैं और सामाजिक असंतोष का कारण बन सकते हैं। उन्होंने मीडिया से जागरूकता बढ़ाने और लोगों को इसके गलत इस्तेमाल के बारे में शिक्षित करने का आह्वान किया।
“I saw a video in which I was doing garba”
PM Modi raises concern about AI and deepfakes.Watch 🎥#PMModi #AI #RashmikaMandanna #DeepFakes #CyberCrime pic.twitter.com/v9qAdvzdbu
— Moneycontrol (@moneycontrolcom) November 17, 2023
केंद्र सरकार ने मेटा और गूगल जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को डीपफेक के बारे में नोटिस जारी किया। सरकार इसे लेकर जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से चर्चा करेगी।
डीपफेक से क्या दिक्कत है? Why is deepfake objectionable?
डीपफेक के जरिए लोगों को किसी व्यक्ति के बारे में गुमराह किया जा सकता है। किसी व्यक्ति को ऐसा काम करते हुए या कहते हुए दिखाया जा सकता है जो उसने कभी किया ही न हो। ये copyright Act का भी उल्लंघन है। ये निजता के सिद्धांत का भी उल्लंघन है.
Deepfake पर क्या कार्रवाई कर सकती है सरकार? What action govt may take against deepfake?
पीएम मोदी के बोलने के बाद सरकार का डीपफेक को लेकर रुख साफ हो चुका है। ऐसे में सरकार जल्दी ही इसे रोकने के लिए कोई सख्त कदम उठा सकती है। सरकार IT एक्ट में संशोधन करके इसे गैर-कानूनी करार दे सकती है। माना जा रहा है कि अगर इसी तरह से डीप फेक तकनीक का ग़लत इस्तेमाल होता रहा तो इसे जल्दी ही अवैध घोषित कर दिया जाएगा।
ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-
https://www।youtube।com/@KhabarClick4U
https://chat।whatsapp।com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm
https://chat।whatsapp।com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c