दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया और अफग़ानिस्तान के बीच T20 मुकाबले से पहले आग लगने की ख़बर आई है। टीम इंडिया स्टेडियम में पहुंचने वाली थी उससे पहले ही स्टेडियम में आग लग गई। आग ऐसी जगह लगी है जहां कोई दर्शक बैठा नहीं था। आग लगने के बाद फायर टेंडर्स मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं आई है।
Getting to know about major fire outside Dubai stadium right now pic.twitter.com/ehqpv1rWls
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) September 8, 2022
ख़बर मिल रही है कि आग दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के मुख्य द्वार के पास लगी है। मेन गेट के पास से धुएं का गुबार उठते हुए देखा जा रहा है। पूरा इलाका काले धुएं से भर गया है। सेक्योरिटी गार्ड, फायर ऑफिसर समेत तमाम स्टाफ आग को काबू करने में जुट गया है।
एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच से ठीक पहले स्टेडियम में लगी आग ने क्रिकेट खिलाड़ियों और स्टेडियम की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। इस मैदान में भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 मुकाबला होना था। ऐसे में मैच के ठीक पहले लगी इस आग से सभी लोग सकते में हैं। टीम इंडिया के स्टेडियम में पहुंचने से ठीक पहले लगी इस आग ने सभी को चिंता में डाल दिया है।