भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को दुबई में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ ASIA CUP खिताब बचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारतीय टीम पिछली बार की अपमानजनक हार का बदला लेने के लिए क्रिकेट के मैदान में उतरेगी।
अब तक भारत और पाकिस्तान का T20 मैचों में 9 मौकों पर आमना-सामना हुआ है जिसमें से सात मैच भारत ने जीते हैं जबकि पाकिस्तान अब तक कुल 2 बार ही भारत की टीम को शिकस्त दे पाया है।
आखिरी बार भारत और पाकिस्तानी टीम का मुकाबला ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 में हुआ था जिसमें भारत को दस विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारत के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया था। तत्कालीन कप्तान विराट कोहली (57) और ऋषभ पंत (39) के योगदान की वजह से भारत ने 20 ओवर में 151/7 बनाए थे लेकिन मोहम्मद रिज़वान (79 *) और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (68 *) की दमदार पारियों की वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा।
भारत इस बार एक बड़ी लड़ाई लड़ने की तैयारी में है। भारतीय टीम शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने एकदिवसीय और T-20 सीरीज़ में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया है। टीम इंडिया T20 में नंबर एक पर चल रही है।
पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए ज़रूरी है कि कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल शानदार प्रदर्शन करें। क्रिकेट के प्रशंसकों की निगाहें रोहित और विराट की शानदार बल्लेबाज़ी पर रहेगी।
भारत के मध्य क्रम में नए सितारों का उदय हुआ है। सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा दो शानदार स्ट्राइकर हैं जो पहली गेंद से आक्रमण कर सकते हैं। इन दोनों तूफानी बल्लेेबाज़ों के पास पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने का बेहतरीन मौका है। हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे अनुभवी मध्य क्रम के बल्लेबाज और हरफनमौला खिलाड़ी पर भी दर्शकों और प्रशंसकों की नज़र रहेगी।
भारतीय तेज़ गेंदबाजों से भी काफी उम्मीदें जताई जा रहीं हैं। मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सभी की निगाहें भुवनेश्वर कुमार पर होंगी जो बॉलिंग आक्रमण की अगुवाई करेंगे। उन्होंने इस साल T-20 में भारत के लिए शानदार गेंदबाज़ी की है। पावरप्ले के दौरान वो घातक साबित हो सकते हैं। यंगस्टर्स अर्शदीप सिंह और अवेश खान के पास सबको अपनी धारदार गेंदबाज़ी से चौंकाने का मौका होगा।
ये भी पढ़िए: क्या NDTV अदानी ग्रुप से हार जाएगा मालिकाना हक़ की जंग ?
स्पिन गेंदबाज़ों में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा आक्रमण करेंगे। उन्हें युजवेंद्र चहल और युवा रवि बिश्नोई के साथ मिलकर अपनी गेंदों से पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को छकाना होगा।
पाकिस्तान की टीम को T20 में हल्के में नहीं लिया जा सकता है क्योंकि T-20 रैंकिंग में पाकिस्तान तीसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान की ओर से ओपनर बल्लेबाज़ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान फॉर्म में चल रहे हैं। T20 में ये पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं। इनके अलावा फखर जमां, आसिफ अली और हैदर अली को भी पाकिस्तान के लिए अच्छी बल्लेबाज़ी करनी होगी तभी पाकिस्तान एक बड़ी चुनौती पेश कर पाएगा।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गैरमौजूदगी में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी को बड़ा झटका लगा है। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम भी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं।
कुल मिलाकर दोनों ही टीमों से क्रिकेट प्रशंसकों को बेहतरीन खेल और कांटे के मुकाबले की उम्मीद है। भारत और पाकिस्तान दोनों मुल्कों समेत सारी दुनिया में एशिया कप के भारत-पाकिस्तान T-20 मैच का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है।