#AskSRK: शाहरुख ने 10th-12th Board Exam के छात्रों को दिया ये संदेश

Share

शाहरुख खान ने 10th-12th Board Exam से पहले छात्रों के लिए एक अहम संदेश दिया है। शाहरुख आज ट्विटर पर अपने फैन्स से जुड़ने के लिए #AskSrk लेकर आए। बस फिर क्या था लोगों में शाहरुख से सवाल पूछने की होड़ लग गई। लोगों ने शाहरुख की निजी ज़िंदगी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सवाल पूछे। इस बीच एक फैन ने शाहरुख से 10-12वीं के छात्रों के एग्ज़ाम से जुड़ा सवाल पूछा।

हर्षवर्धन पाटिल नाम के एक फैन ने शाहरुख खान से 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा से पहले छात्रों को motivate करने के लिए कुछ कहने की गुज़ारिश की। इस पर शाहरुख खान ने बड़ी विनम्रता से जवाब दिया और छात्रों की हौसला-अफज़ाई की।

शाहरुख ने अपने जवाब में लिखा की, “जितनी पढ़ाई कर सकते हो करो। व्याकुल होने या चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है। मैं स्कूल के मार्च पास्ट में एक placard पकड़कर चलता था। जितना अच्छा हो सके करो, बाकी को छोड़ दो। तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है। आप सबको शुभकामनाएं।”

शाहरुख खान के इस positive जवाब को उनके सभी फैन्स ने सराहा। लोगों को उनका ये जवाब बेहद पसंद आया। शाहरुख ने परीक्षा का तनाव न लेने और रिलैक्स रहकर पढ़ाई करने का संदेश दिया।

फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें

शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें

विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

शायरी सुनने के लिए CLICK करें


Share