Mahila Samman Saving Certificate स्कीम से फायदा ही फायदा | नई स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना में से कौन सी बेहतर है?

Share

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट 2023 में महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (Mahila Samman Saving Certificate) के नाम से महिलाओं के लिए एक छोटी बचत योजना की घोषणा की है। ऐसे में हर किसी के दिमाग में सवाल है कि महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) योजना कैसी है? महिला सम्मान बचत पत्र में कितना फायदा होगा? महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना में कितना ब्याज मिलेगा? क्या महिला सम्मान महिला सम्मान बचत पत्र सुकन्या समृद्धि योजना से बेहतर है? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिल जाएंगे।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (बचत पत्र) योजना महिलाओं के लिए एक नई बजत योजना है जिसकी मियाद दो साल है और इसमें निवेश करने वालों को 7.5% की ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा।

वित्त मंत्री सीतारमन ने बजट भाषण में कहा कि इस योजना में 2 साल की अवधि के लिए महिलाओं या लड़कियों के नाम पर 2 लाख रुपये तक जमा करने पर 7.5% की दर से ब्याज मिलेगा। साथ ही आंशिक निकासी विकल्प यानि Partial Withdrawal option की सुविधा भी होगी।

छोटी बचत योजनाओं के जरिए सरकार लोगों को लंबी अवधि के लिए बचत करने के लिए प्रोत्साहित करती है। Public provident fund सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), Senior Citizens Small Savings Scheme वरिष्ठ नागरिक लघु बचत योजना (SCSSS), National Savings Certificate राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) और Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) छोटी बचत योजनाओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं।

ऐसी योजनाएं टैक्स बचत के साथ ही निश्चित रिटर्न भी देती हैं और इसमें सरकारी गारंटी भी होती है।

PPF में जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है, जबकि 2 साल के लिए फिक्स डिपोजिट करने पर 6.8 प्रतिशत और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र पर 7% की दर से ब्याज मिलता है।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट कोई भी महिला या बेटी ले सकती है। ये एक बार चलने वाली की योजना है और साल 2023-2025 के बीच दो साल की अवधि तक चलेगी।

इस योजना में 2 लाख रुपये तक 2 साल के लिए जमा कराए जा सकते हैं जिस पर 7.5 प्रतिशत की निश्चित दर से ब्याज मिलेगा। ये योजना आंशिक निकासी यानी जरूरत पड़ने पर कुछ रुपये निकालने की छूट भी देती है। इस पर कितनी टैक्स छूट मिलेगी ये अभी साफ नहीं हो पाया है।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, सुकन्या समृद्धि योजना से कैसे अलग है?

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) को बेटियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के मकसद से शुरू किया गया था और इसमें निवेश पर 7.6% की दर से ब्याज दिया जाता है।

10 साल की उम्र की बेटी के मां-बाप या अन्य परिजन डाकघरों या बैंकों में सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोल सकते हैं। योजना की लॉक-इन अवधि 18 साल है, जिसे 21 साल तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इसमें पैसा 15वें साल तक ही जमा किया जा सकता है।

इस योजना में एक साल में न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में धारा 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है।

लड़की की उम्र 18 साल या 10वीं क्लास पास करने के बाद पढ़ाई-लिखाई के लिए पूरी रकम का अधिकतम 50% राशि निकाली जा सकती है।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट की तुलना में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 8% और सुकन्या समृद्धि योजना में 7.6% ब्याज दर मिलती है।

अगर महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) और सुकन्या समृद्धि योजना की तुलना की जाए तो MSSC एक फिक्स डिपोजिट जैसी स्कीम है और इसमें फिक्स डिपोज़िट से ज्यादा रिटर्न मिलता है। हालांकि इसके टैक्स बैनेफिट देखना अभी बाकी है।

ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए CLICK करें

फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें

शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें

विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

शायरी सुनने के लिए CLICK करें

 

 

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 Actors जिनका कम उम्र में हार्ट अटैक से निधन हुआ 10 Actress जो शादी से पहले गर्भवती थीं 5 Actress जो कोहली की गर्लफ्रेंड रहीं 5 किताबें जो अमीर बना सकतीं हैं ! 5 सबसे खूबसूरत भारतीय महिला क्रिकेटर 6 Actress जो जेल जा चुकीं हैं ! 7 टेक्नीक जिससे दिमाग तेज़ होगा Actors-Actresses जो राहुल गांधी संग भारत जोड़ो यात्रा में चले Aishwarya Rai Kiss: आराध्या बच्चन का 11वां जन्मदिन Black Water क्या होता है, इसे सेलेब्रिटी क्यों पीते हैं ? Cricketers की बेहद खूबसूरत Ex-Girlfriends Ronaldo Breaks Down In Tears after Losing to Morocco Sania Mirza Divorce: तलाक की वजह आयशा उमर कौन हैं? T20 वर्ल्ड कप के टॉप 10 बल्लेबाज़ | कोहली का कौन सा नंबर? T20 वर्ल्ड कप: हार के 5 गुनहगार अनुपम खेर से जुड़े 5 विवाद आमिर खान ने मांगी माफी ! आर्यन खान संग कैटरीना की बहन इसाबेल इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स ने की विदेशी हसीना से शादी ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की दर्दनाक तस्वीरें