AUS vs SA: गेंदबाजों का बोलबाला, 15 विकेट झटके, हेड ने जड़ी हाफ-सेंचुरी

Share

साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के फर्स्ट डे गेंदबाजों ने अपना दमखम दिखाया और 15 विकेट झटके 

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ब्रिस्बेन में हो रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाजों की तूती बोली. पहले ही दिन दोनों टीमों के 15 विकेट गिरे.ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कैप्टन पैट कमिंस के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही साबित किया और साउथ अफ्रीका को 152 रन पर धराशायी कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया की भी अच्छी शुरुआत नहीं हुई. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट 145 रनों पर गिर गए. वो साउथ अफ्रीका से फिलहाल 7 रन पीछे है. स्टंप्स तक ट्रेविस हेड 78 रन बनाकर जमे हुए हैं.

अमीर बनने के लिए ये 5 किताबें ज़रूर पढ़ें | 5 Best Books to Learn Financial Management [2022]

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दमखम

मिचेल स्टार्क, कमिंस, स्कॉट बोलैंड ने अफ्रीकी टीम के टॉप ऑर्डर को हिला डालने में देर नहीं लगाई और उसका स्कोर 4 विकेट पर 27 रन हो गया. इससे बाद काइल वेरेन (64) और टेम्बा बावुमा (38) ने 5वें विकेट के लिए 98 रन जोड़े और स्थिति संभाली. स्टार्क ने बावुमा को आउट करके ये साझेदारी तोड़ी, इसके बाद ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने अपना कहर दिखाया.

स्टार्क ने साउथ अफ्रीका के कैप्टन डीन एल्गर को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद कमिंस और बोलैंड ने 11 गेंदों के अंदर 3 विकेट लिए. पहले दिन लॉयन ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 8 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट गिराए. स्टार्क ने 41 रन देकर 3 विकेट जबकि कमिंस (25 रन देकर 2) और बोलैंड (28 रन देकर 2) ने 2-2 विकेट लिए.

भारत में मिलने वाले 5 बेस्ट ड्रोन कैमरे | 5 Best Drone Camera in India

ऑस्ट्रेलिया को हेड ने दी मजबूती

ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. कगिसो रबाडा ने पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजा. वो खाता तक नहीं खोल पाए. इसके बाद मार्नस लाबुशेन को मार्को यानसेन ने पवेलियन भेजा. लाबुशेन ने 11 रन बनाए वहीं 27 के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा आउट हो गए. उन्होंने 11 रन बनाए. यहां से फिर स्टीव स्मिथ और हेड जमकर खेले. दोनों ने टीम को 144 रन तक पहुंचाया. फिर स्मिथ आउट हो गए. उन्होंने 36 रन बनाए. उन्हें एनरिक नॉर्खिया ने बोल्ड किया. हेड 77 गेंदों पर 13 चौके और 1 छक्का मार 78 रनों पर नॉट आउट है. ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉट बोलैंड के रूप में अपना 5वां विकेट खोया.

10 बेस्ट म्यूचुअल फंड जिन्होंने पैसा दुगना किया ! 10 Best Mutual Funds | Nov 2022 

ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए CLICK करें

फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें

शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें

विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

शायरी सुनने के लिए CLICK करें


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 Actors जिनका कम उम्र में हार्ट अटैक से निधन हुआ 10 Actress जो शादी से पहले गर्भवती थीं 5 Actress जो कोहली की गर्लफ्रेंड रहीं 5 किताबें जो अमीर बना सकतीं हैं ! 5 सबसे खूबसूरत भारतीय महिला क्रिकेटर 6 Actress जो जेल जा चुकीं हैं ! 7 टेक्नीक जिससे दिमाग तेज़ होगा Actors-Actresses जो राहुल गांधी संग भारत जोड़ो यात्रा में चले Aishwarya Rai Kiss: आराध्या बच्चन का 11वां जन्मदिन Black Water क्या होता है, इसे सेलेब्रिटी क्यों पीते हैं ? Cricketers की बेहद खूबसूरत Ex-Girlfriends Ronaldo Breaks Down In Tears after Losing to Morocco Sania Mirza Divorce: तलाक की वजह आयशा उमर कौन हैं? T20 वर्ल्ड कप के टॉप 10 बल्लेबाज़ | कोहली का कौन सा नंबर? T20 वर्ल्ड कप: हार के 5 गुनहगार अनुपम खेर से जुड़े 5 विवाद आमिर खान ने मांगी माफी ! आर्यन खान संग कैटरीना की बहन इसाबेल इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स ने की विदेशी हसीना से शादी ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की दर्दनाक तस्वीरें