राष्ट्रगान न सुना पाने पर बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार

Share

कोयम्बटूर हवाई अड्डे पर राष्ट्रगान न सुना पाने पर एक बांग्लादेशी नागरिक को भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है। इमीग्रेशन अधिकारियों ने इस बांग्लादेशी नागरिक से राष्ट्रगान गाने को कहा लेकिन वो नहीं सुना पाया। इसके बाद उसके डॉक्यूमेंट चेक किए गए तो पता चला कि वो बांग्लादेशी है और उसके पास फर्जी भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड है।

अधिकारियों ने शारजाह से आए अनवर हुसैन (27) से लम्बी पूछताछ की लेकिन वो उनके सवालों का सही जवाब नहीं दे पाया। अफसरों की जांच में पता चला कि आरोपी के पास कोलकाता के पते पर बना पासपोर्ट था। आरोपी कोयम्बटूर आने का कारण भी नहीं बता पाया। इसके बाद इमिग्रेशन अधिकारियों ने उससे राष्ट्रगान गाने को कहा। आखिरकार अनवर हुसैन ने स्वीकार कर लिया कि वो बांग्लादेशी नागरिक है।

Andriod-iOS को टक्कर देगा भारत का भारोस (BharOS) | भारत ने पेश किया नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम

इसके बाद उसे पिलामेडु पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पर फॉरेनर एक्ट और पासपोर्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी पहली बार साल 2018 में तिरुपुर के अविनाशी में एक दर्जी के रूप में आया था और नवंबर 2020 तक उसने वहां काम किया।

Read this | Oxfam Report: कोरोना काल में डबल हुई अरबपतियों की संपत्ति, हर दिन कमाए ₹3,608 करोड़ रुपये!

यहां कुछ एजेंटों के जरिए उसने एक जाली जन्म प्रमाण पत्र बनवाया जिससे उसने आधार कार्ड और भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया। फिलहाल पुलिस उन एजेंटों के बारे में भी जांच कर रही है जिन्हों ये दस्तावेज बनाने में आरोपी की मदद की। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने भी इस केस की जांच शुरू कर दी है।

अनवर हुसैन को न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष पेश किया गया और उसे चेन्नई केंद्रीय जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Read this | BBC Documentary on Modi: विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री को भारत ने बताया प्रोपगेंडा

ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए CLICK करें

फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें

शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें

विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

शायरी सुनने के लिए CLICK करें


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *