केजरीवाल के मंत्री पर हिंदुओं को ‘बौद्ध’ बनाने का आरोप, BJP ने AAP को बताया हिंदू विरोधी

Share

राजेंद्र गौतम पर धर्म परिवर्तन का आरोप
बीजेपी ने दिल्ली के मंत्री राजेंद्र गौतम पर लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम पर हिंदुओं को बौद्ध धर्म की दीक्षा देने का आरोप लगाया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष आदर्श गुप्ता ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने लोगों को ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राम और कृष्ण को ईश्वर ना मानने और इनकी पूजा नहीं करने की शपथ दिलाई।

भाजपा नेता आदर्श गुप्ता ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें बड़ी संख्या में लोग हिंदू देवी-देवताओं को ईश्वर ना मानने और उनकी पूजा ना करने की शपथ लेते दिख रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है।

कब-कहां बनाया गया AAP के मंत्री का ये वीडियो ?

ये वीडियो विजयादशमी के दिन करोलबाग के रानी झांसी रोड पर अम्बेडकर भवन में में हुए ‘मिशन जय भीम’ कार्यक्रम का बताया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राजेंद्र पाल गौतम भी शामिल हुए थे। उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया था। गौतम ने लिखा, ”चलो बुद्ध की ओर मिशन जय भीम बुलाता है। आज “मिशन जय भीम” की ओर से अशोका विजयदशमी पर 10,000 से ज्यादा बुद्धिजीवियों ने बुद्ध के धम्म में घर वापसी कर जाति विहीन और छुआछूत मुक्त भारत बनाने की शपथ ली। नमो बुद्धाय, जय भीम!”

‘द्रौपदी मुर्मू जैसा राष्ट्रपति किसी देश को न मिले’, कांग्रेस नेता के विवादित बयान पर बवाल

BJP ने वीडियो को लेकर शुरू की हिंदुत्व की राजनीति

बीजेपी नेताओं ने इस वीडियो को लेकर केजरीवाल सरकार और AAP को घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इसे AAP का हिंदू विरोधी चेहरा करार दिया है। उन्होंने केजरीवाल से सवाल किया है कि उन्हें हिंदू धर्म क्यों चुभता है? और इससे इतनी नफरत क्यों है?

इधर BJP सांसद मनोज तिवारी ने भी ट्वीट कर लिखा है कि इतना हिंदू विरोधी क्यों है AAP? हिंदू धर्म के ख़िलाफ़ शपथ ले भी रहे है और दिला भी रहे है ये AAP के मंत्री।”

मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को घेरने के सियासी मायने

एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुसलमानों से मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बचते हैं ताकि बीजेपी को उन्हें हिंदू-विरोधी बोलने का मौका न मिल जाए, वहीं मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बौद्ध धर्म की दीक्षा कार्यक्रम में हिस्सा लेकर BJP को बैठे बिठाए राजनीति करने का मुद्दा दे दिया है।

बीजेपी को धर्म के नाम पर सियासत करने में माहरथ हासिल है। दिल्ली में नगर निगम चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी AAP को हिंदू विरोधी करार देकर वोटों की फसल काटने की तैयारी में है।

बीजेपी की कोशिश होगी कि ये मुद्दा म्यूनिसिपल चुनाव का मुख्य मुद्दा बने। बीजेपी लम्बे वक्त से नगर निगम पर काबिज है। ऐसे में उसके खिलाफ एंटी-इंकमबेंसी यानी सत्ता विरोधी लहर है। इससे निपटने के लिए बीजेपी धर्म की राजनीति का इस्तेमाल कर रही है।


Share

One thought on “केजरीवाल के मंत्री पर हिंदुओं को ‘बौद्ध’ बनाने का आरोप, BJP ने AAP को बताया हिंदू विरोधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *