British PM Liz Truss Resigns: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने दिया इस्तीफा

Share

britain prime minister liz truss resigns
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने इस्तीफा दिया

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने सत्ता संभालने के सिर्फ 45 दिन के भीतर ही इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि आर्थिक संकट और बढ़ती ब्याज दरों के चलते ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया है।

नाटकीय रूप से इस्तीफा देने के बाद लिज़ ट्रस ब्रिटेन में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहने वाली नेता बन गईं हैं। पिछले कई दिनों से उनकी कैबिनेट के कई साथी इस्तीफा दे रहे थे जिससे वो दबाव में थीं। लिज़ ट्रस ने हफ़्तों की उथल-पुथल के बाद आखिरकार अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है।

मोदी सरकार को UN प्रमुख एंटोनियो गुटरेस ने दिखाया आईना

लिज़ ने इस्तीफा देने के बाद एक बयान भी जारी किया है। इस बयान में उन्होंने कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए मुझे लगता है कि मैं उन सभी वादों को पूरा नहीं कर सकी, जिनके लिए मैं लड़ी थी। मैं ये जानकारी दे रहीं हूं कि मैं अब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रहीं हूं।

लिज़ ने कहा कि वो अगले प्रधानमंत्री के चुनाव तक अपनी जिम्मेदारी निभाती रहेंगी। उन्होंने कहा कि आज सुबह उन्होंने 1922 कमेटी के चेयरमैन सर ग्राह्म ब्राडी से मुलाकात की। इस मुलाकात में ये सहमति बनी की अगले हफ्ते तक नई लीडरशिप का चुनाव हो जाएगा।

मिनी-बजट के सामने आने के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री लिज़ ने अपने करीबी दोस्त और चांसलर क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त कर दिया था।

Controversial Remark: देवी-देवताओं पर BJP MLA ललन पासवान (Lallan) के बयान पर मचा बवाल

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *