चेयरपर्सन स्वाति चौधरी ने जीता शिक्षा भूषण पुरुस्कार, परिवार व रिश्तेदारों ने दी बधाई

Share

नई दिल्ली । फरीदाबाद स्थित सोल फाउंडेशन ट्रस्ट की चेयरपर्सन और प्रसिद्ध समाज सेविका व शोधार्थी स्वाति चौधरी को नेपाल में शिक्षा भू​षण की उपाधि मिली है। जिसकी वजह से उसके परिवार व रिश्तेदारियों में खुशी की लहर है।

बता दें, सोल फाउंडेशन ट्रस्ट की चेयरपर्सन स्वाति चौधरी को त्रिभवन विश्वविद्यालय, नेपाल (काठमांडू) के द्वारा शिक्षा भूषण उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में देश तथा विदेशों के 15 अन्य शिक्षा विद्वानों के साथ दिया गया। स्वाति चौधरी बीते कुछ दिनों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य व कीमती योगदान दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने समाज के उत्थान के लिए भी अहम काम किया है। स्वाति बताती हैं कि उन्होंने हमेशा बिना किसी स्वार्थ के शिक्षा के लिए काम किए, जिनकी लोगों द्वारा जमकर सराहना भी की गई।

गौरतलब है कि यह सम्मान समारोह त्रिभुवन विश्वविद्यालय (नेपाल), हिमालिनी कृष्णचंद्र मिश्र पब्लिकेशन (नेपाल) एवं हिंदी केंद्रीय विभाग मगध विश्वविद्यालय (बिहार, भारत) के संयुक्त तत्वाधान मे किया गया। इस मौके पर उन्हें लिंगायज विश्वविद्यालय के तमाम साथी शोधार्थियों के अलावा शिक्षकों और परिजनों ने हार्दिक बधाई दी है।


Share