ChatGPT Vs Bard | ChatGPT से मुकाबला करने लिए Google लॉन्च करेगा Bard | बार्ड क्या है? ChatGPT और Bard में से कौन सा बेहतर?

Share

ChatGPT Vs Bard | Google ने आखिरकार Microsoft के OpenAI और उसके AI चैटबॉट, ChatGPT का जवाब देने का फैसला किया है। चैटजीपीटी का मुकाबला करने के लिए गुगल ने Bard (बार्ड) चैटबॉट को मैदान में उतारने का फैसला किया है। सर्च इंजन गूगल ने इस बात की पुष्टि की है कि वो जल्द ही कंपनी के डायलॉग एप्लिकेशन या LAMDA पर आधारित बार्ड (Bard) नाम के अपने नए एआई चैटबॉट का परीक्षण करेगा।

एक ब्लॉग पोस्ट में अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस बात का खुलासा किया है कि एआई-आधारित फीचर गूगल सर्च में भी आएंगे। आपको बता दें कि भाषा मॉडल पर आधारित बात करने वाला एप्लिकेशन LaMDA कंपनी के AI टेस्ट किचन ऐप का चुनिंदा यूजर्स के साथ परीक्षण किया जा रहा था।

अब आप सोच रहे होंगे की बार्ड क्या है और ये कैसे काम करता है? गूगल ने अचानक इस नई तकनीक की घोषणा करने का फैसला क्यों लिया है? Bard कैसे ChatGPT को चुनौती देगा? इस सभी सवालों का जवाब पता करते हैं।

बार्ड क्या है?  ये कैसे काम करता है? What is Bard. How does it work? 

बार्ड LaMDA और Google के अपने AI चैटबॉट पर आधारित है। सुंदर पिचाई के मुताबिक ये बातचीत करने वाली AI सेवा है जिसका परीक्षण चल रहा है और Google आने वाले हफ्तों में इसे बड़े पैमाने पर टेस्ट करेगा। इसमें सफल होने के बाद इसकी लॉन्चिंग होगी।

अगर आप अभी इसका इस्तेमाल करने के लिए सोच रहे हैं तो अभी तक ये सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है। Google ने LaMDA के साथ सतर्क रुख अपनाया है। दो साल से इसकी टेस्टिंग और डेवलेपमेंट का काम चल रहा है। Google जल्द एक Artificial intelligence पर एक इवेंट करने जा रहा है। इसमें इसे लेकर ज्यादा डीटेल दी जाएगी।

बार्ड नए, उच्च-गुणवत्ता वाले जवाब देने के लिए वेब से जानकारी लेगा। ये चैटजीपीटी (ChatGPT) की तरह  बातचीत की शैली में डीटेल में लम्बे जवाब देगा। एक यूजर किसी भी सब्जेक्ट पर गहरी और समग्र जानकारी हासिल कर पाएगा।

बार्ड किस तकनीक पर काम करता है? Bard is based on which technology?

हालाँकि, Google ने ये भी कहा है कि ये मॉडल फिलहाल LaMDA का लाइट वर्जन है और इसमें काफी कम कंप्यूटिंग की ज़रूरत होती है जिसकी वजह से हम ज्यादा यूजर्स को साथ ला पाएंगे और ज्यादा लोगों को जवाब दे पाएंगे।

आपको बता दें कि इस तरह के मॉडल को चलाने के लिए काफी कंप्यूटिंग पावर की ज़रूरत होती है। चैटजीपीटी भी माइक्रोसॉफ्ट की एज़्योर क्लाउड सेवा (Microsoft’s Azure Cloud service) से चलता है। यूजर्स ज्यादा होने की वजह से सेवा में कभी-कभी error यानी गलतियां भी होती हैं, क्योंकि बहुत से लोग इसे एक साथ चला रहे होते हैं।

गूगल का कहना है कि वो फीडबैक के साथ लगातार इसमें सुधार कर इसे बेहतर बनाने की कोशिश करेगा।

क्या बार्ड (BARD) चैटजीपीटी (ChatGPT) से बेहतर है? Which is better- ChatGPT or Bard?

बार्ड को अभी सीमित तरीके से लाया गया है। Google इस समय बार्ड को लेकर बहुत सारे फीडबैक चेक कर रहा है और ये अभी डेवलेपमेंट स्टेज पर है। ऐसे में ये कहना कठिन है कि ये चैटजीपीटी को टक्कर दे पाएगा और उससे ज्यादा सवालों के जवाब दे पाएगा या नहीं। से अधिक प्रश्नों का उत्तर दे सकता है। Google ने फिलहाल ये स्पष्ट नहीं किया है कि बार्ड के पास कितनी जानकारियां हैं और वो इन्हें प्रोसेस करने में कितना समय लेगा।

चैटजीपीटी फिलहाल साल 2021 तक की घटनाओं और जानकारियों के हिसाब से यूजर को जवाब दे रहा है। चैटजीपीटी भी LaMDA आधारित है। बार्ड को ‘ट्रांसफॉर्मर तकनीक’ पर बनाया गया है जो चैटजीपीटी और अन्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट्स की रीढ़ का काम करता है। ट्रांसफॉर्मर तकनीक को इस्तेमाल करने में Google सबसे आगे है और साल 2017 में इसे ओपन-सोर्स बना दिया गया था।

ट्रांसफॉर्मर तकनीक क्या है? What is Transformer Technique?

ट्रांसफॉर्मर तकनीक एक ऐसा न्यूरल नेटवर्क आर्किटेक्चर है, जिसमें इनपुट के आधार पर जवाब दिए जाते हैं। इसकी भाषा यूजर के लिए बहुत सरल होती है। आपको बता दें कि Google ने पिछले साल भी LaMDA की कई जबरदस्त क्षमताओं के बारे में बताया और दिखाया था जिसमें Wordcraft नाम का एक प्रोजेक्ट भी शामिल था जिसे फिक्शन लेखन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Google ने अभी बार्ड की घोषणा क्यों की है? Why did Google announced Bard now?

गुगल ने बार्ड की घोषणा अहम वक्त पर की है। Microsoft अपने बिंग सर्च इंजन से चैटजीपीटी को जोड़ने वाला है। Microsoft ने Google के अपने AI इवेंट से ठीक एक दिन पहले एक सरप्राइज इवेंट की घोषणा की है।

OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है। माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल OpenAI में 10 अरब डॉलर का निवेश किया। साफ है कि सर्च इंजन बिंग और चैटजीपीटी के एक साथ आने से गूगल के सर्चिंग व्यवसाय पर बुरा असर पड़ेगा। इसी लिए आनन-फानन में बार्ड की घोषणा की गई है।


Share

One thought on “ChatGPT Vs Bard | ChatGPT से मुकाबला करने लिए Google लॉन्च करेगा Bard | बार्ड क्या है? ChatGPT और Bard में से कौन सा बेहतर?

Comments are closed.