New Controversy Over RamcharitManas: ‘रामचरितमानस मस्जिद में बैठकर लिखी गई’

Share

Controversy Over RamcharitManas| बिहार में हिंदुओं की पवित्र पुस्तक रामचरितमानस को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। RJD विधायक रीतलाल यादव ने भाजपा को घेरते हुए रामचरितमानस पर विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस तो मस्जिद में बैठकर लिखी गई थी।

रीतलाल ने BJP पर साधा निशाना

रीतलाल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज ये लोग एक-दूसरे को लड़ाने में लगे हुए हैं। ये लोग राम मंदिर पर चर्चा कर रहे हैं। इतिहास उठाकर देखिए कि रामचरितमानस मस्जिद में बैठकर लिखी गई। उस वक्त हिंदुत्व खतरे में नहीं था क्या? उन्होंने कहा कि मुगलों ने जब भारत पर राज किया तब हिदुत्व खतरे में नहीं था?

रीतलाल में कहा कि भारत में एक मुस्लिम की बेटी भागवत कथा का पाठ करके शील्ड जीतती है और टॉपर आती है तो भाजपा के लोग कहां थे? मुस्लिम की बेटी ने भागवत कथा का प्रचार किया, तो उनको उससे सीख लेनी चाहिए।

RJD विधायक रीतलाल ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि आप सच्चा हिंदू बनना चाहते हैं तो अपनी पार्टी से सभी मुस्लिमों को भगा दें।

प्रो हरीश त्रिवेदी का दावा- मस्जिद में लिखी गई रामचरितमानस

इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हरीश त्रिवेदी ने भी ऐसा ही दावा किया था। उन्होंने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2016 के दौरान कहा था कि रामचरितमानस के लेखक गोस्वामी तुलसीदास ने एक मस्जिद में शरण मांगी थी। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस के लेखक तुलसीदास ने जिस मस्जिद में रहने की इजाजत मांगी, वो बाबरी मस्जिद हो सकती है। इस दौरान लेखक अशोक वाजपेयी ने कहा कि रामचरितमानस को मुगलों के समय में लिखा गया था।

भाजपा ने लपका राजनीति का मौका

विधायक रीतलाल के इस बयान से बीजेपी को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है। भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि विश्व के सबसे पुरातन धर्म हिंदू सनातन धर्म के खिलाफ बोलना अज्ञानता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि रीतलाल को रामचरितमानस पर बयानबाजी करने वाले पहले जानकारी हासिल करना चाहिए था।

JDU ने बयान से झाड़ा पल्ला

जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने रीतलाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे बयानों से जनता में गलत संदेश जाता है। इनसे बचना चाहिए। धर्म लोगों का निजी मामला होता है।


Share