कोरोना वायरस (Coronavirus) कहां पैदा हुआ और इसके लिए कौन-कौन जिम्मेदार है? इसका खुलासा उस वैज्ञानिक ने किया है जिसने वुहान लैब (Wuhan Lab) में काम किया है। चीन की विवादास्पद वुहान लैब (WIV) में काम करने वाले एक अमेरिकी वैज्ञानिक एंड्रयू हफ ने ये सनसनीखेज़ खुलासा किया है।
अमरीकी वैज्ञानिक एंड्रयू हफ ने क्या खुलासा किया?
एंड्रयू हफ ने बताया कि COVID-19 एक मानव निर्मित वायरस है और वो वुहान लैब से ही लीक हुआ है और इसके लिए चीन और अमरीकी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने अमरीकी सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने चीन को खतरनाक जैव प्रौद्योगिकी ट्रांसफर की जिसकी वजह से कोरोना वायरस विकसित हुआ और पूरी दुनिया में महामारी के तौर पर फैल गया।
ब्रिटिश अखबार द सन ने अमेरिकी शोधकर्ता एंड्रयू हफ के हवाले से लिखा है कि दो साल पहले चीनी लैब वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (WIV) से कोविड-19 लीक हुआ था।
कौन हैं अलीज़ेह अग्निहोत्री? सलमान ख़ान से उनका क्या रिश्ता है? Who is Alizeh Agnihotri?
एंड्रयू हफ की किताब में कई अहम राज़
एंड्रयू हफ ने ये दावा अपनी किताब द ट्रुथ अबाउट वुहान (The Truth About Wuhan) में दावा किया है कि अमेरिकी सरकार के चीन में कोरोना वायरसेज पर शोध के लिए की गई फंडिंग की वजह से ये महामारी फैली। हफ की किताब के कुछ अहम अंशों को ब्रिटेन के अखबार द सन ने छापा है।
आपको बता दें कि हफ इकोहेल्थ एलायंस के उपाध्यक्ष रहे हैं। इकोहेल्थ एलायंस न्यूयॉर्क की गैर-लाभकारी संगठन है जो संक्रामक रोगों पर स्टडी करता है।
वुहान लैब में क्या होता था? जानिए
हफ ने अपनी किताब में दावा किया है कि चीन में ये गेन-ऑफ-फंक्शन प्रयोग अपर्याप्त सावधानियों के साथ किए गए। इसकी वजह से वुहान लैब से कोविड वायरस बाहर आ गया। गेन-ऑफ-फंक्शन प्रयोग वो प्रयोग होते हैं जिसके तहत किसी जीव के जीन में बदलाव किए जाते हैं और उसके बायलॉजिकल क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है।
आपको बता दें कि अमरीकी मीडिया वुहान लैब को ही COVID की उत्पत्ति का केंद्र बताता है। हालांकि चीनी अधिकारियों और लैब कर्मचारियों ने इससे इनकार किया है।
10 Actors जिनकी कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत हुई, एक की उम्र सिर्फ 24 थी!
कैसे लीक हुआ कोरोना वायरस ?
एंड्रयू हफ ने अपनी किताब में लिखा है कि विदेशी प्रयोगशालाओं में जैव सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन के सही इंतजाम नहीं किए गए थे। इसकी वजह से वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की प्रयोगशाला से कोविड वायरस का रिसाव हुआ।
कोरोना वायरस लीक के लिए अमरीका कैसे जिम्मेदार?
हफ ने लिखा कि एक दशक से ज्यादा समय से इकोहेल्थ एलायंस अमरीका का राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (NIH) की फंडिंग से चमगादड़ों में कई कोरोनावायरस पर अध्ययन कर रहा है और वुहान लैब से उसके मजबूत संबंध बन चुके है। आपको बता दें कि NIH अमरीका की एक हेल्थ एजेंसी है जो बायोमेडिकल और सार्वजनिक स्वास्थ्य अनुसंधान करती है।
हफ ने 2014 से 2016 तक इकोहेल्थ एलायंस में काम किया। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था ने वुहान लैब की जेनेटिकली इंजीनियर बैट कोरोनावायरस को विकसित करने में मदद की जो अन्य प्रजातियों पर हमला करने में सक्षम है।
हफ ने दावा किया है कि चीन शुरू से जानता था कि कोरोना वायरस जेनेटिकली इंजीनियर एजेंट है। उन्होंने अमरीकी सरकार को खतरनाक जैव प्रौद्योगिकी चीनी को ट्रांसफर करने के लिए दोषी ठहराया है।
जैविक हथियार तकनीक के ट्रांसफर के लिए कौन जिम्मेदार?
हफ ने अखबार द सन को दिए इंटरव्यू में बताया कि मैंने जो देखा उससे मैं डर गए। उन्होंने कहा कि हम उन्हें जैविक हथियार तकनीक सौंप रहे थे।
अमरीकी अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट ने ProPublica/Vanity Fair की जांच रिपोर्ट के आधार पर लिखा है कि वुहान लैब कोरोनावायरस अनुसंधान का सबसे जोखिम भरा केंद्र है।
10 बेस्ट म्यूचुअल फंड जिन्होंने पैसा दुगना किया ! 10 Best Mutual Funds | Nov 2022
ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें |
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए क्लिक करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |
अंतर्राष्ट्रीय जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें