Cricketer Ishant Sharma ने दिल्ली ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की पहली त्रैमासिक बैठक में की शिरकत, 65+ फैकल्टी और 250 डेलीगेट हुए शामिल

Share

Cricketer Ishant Sharma Attends DOA meet as Chief Guest | दिल्ली में स्पोर्ट्स इंजरी थीम पर दिल्ली ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (DOA) की पहली त्रैमासिक बैठक का सफल आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में क्रिकेटर ईशांत शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में देशभर के 65 से ज्यादा स्पोर्ट्स इंजरी एक्सपर्ट फैकेल्टी और 250 डॉक्टर्स व मेडिकल प्रोफेशनल्स ने शिरकत की। 

Delhi orthopedic organisation

कार्यक्रम में स्पोर्ट्स इंजरी पर नेशनल कॉन्फ्रेस के समतुल्य मेडिकल एक्सपर्ट्स ने प्रेक्टिल लेक्चर किए और चर्चाएं की। इस कार्यक्रम को पहली बार ऑर्थो टीवी पर लाइव प्रसारित किया गया। वेस्ट दिल्ली ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (WDOA) की पहल पर हुई इस त्रैमासिक बैठक में पहली बार एक साथ 3 वर्कशॉप हुई और रोचक Quiz भी आयोजित की गईं। 

कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉक्टर्स और डेलीगेट्स ने एथलेटिक स्पोर्ट्स इंजरी के उपचार और रिहैब्लिटेशन स्ट्रैटेजी समेत एथलेटिक लिगामेंट रीकंस्ट्रक्शन और रिपेयर सर्जरी पर गहन चर्चा हुई। 

कार्यक्रम के दौरान क्रिकेटर ईशांत शर्मा ने स्पोर्ट्स इंजरी और इलाज पर अपने अनुभव डॉक्टर्स के साथ शेयर किए। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम में खेलते हुए उन्हें कई बार स्पोर्ट्स इंजरी हुई जिसका उन्होंने इलाज कराया टीम इंडिया में वापसी की और भारतीय टीम को जीत दिलाई। 

Delhi orthopedic organisation conference

ईशांत शर्मा मैदान कई बार स्पोर्ट्स से उबरे और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अद्भुत प्रदर्शन किया और ट्रॉफियां जीतीं। तेज गेंदबाज़ों को अक्सर स्पोर्ट्स इंजरी हो जाती है लेकिन ईशांत ने इन चुनौतियों का सामना करते हुए कठिन मौकों पर कई मैच जिताए और मैन ऑफ द मैच रहे। 

त्रिमासिक बैठक की सफलता को लेकर कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. जुझार सिंह ने DOA के अध्यक्ष डॉ गुरिंदर बेदी, सचिव शेखर श्रीवास्तव, WDOA अध्यक्ष डॉक्टर मनोज वत्स, सचिव समरजीत सिंह, अजय गंदोत्रा, हरमेश कपूर, आर के मिश्रा समेत DOA और WDOA के पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार प्रकट किया। 

डॉक्टर जुझार ने भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट, दिल्ली मेडिकल काउंसिल के साथ ही ऑर्थो टीवी का भी धन्यवाद किया।


Share