Delhi News: 78वे स्वतंत्रता दिवस पर दुर्गा पार्क में यादगार देशभक्ति कार्यक्रम

Share

independence day durga park

Delhi News: 78वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के दुर्गा पार्क में झंडारोहन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चौधरी पूरन सिंह प्रभुदयान मुखिया मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से किए गए इस कार्यक्रम में सबसे पहले झंडारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद वंदे मातरम, जय हिंद और भारत माता की जय के नारों के बीच कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। 

वक्ताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता दिवस समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रमोद ने उद्घाटन भाषण दिया और लोगों को भारत की आजादी के लिए किए गए संघर्षों के महत्व को बताया। इसके बाद आरडब्ल्यूए चेयरमैन धीर सिंह ने अपने भाषण में लोगों को बताया कि कैसे हम समाज और देश की तरक्की में योगदान कर सकते हैं? 

उनके बाद विशिष्ट अतिथि और ब्रिटानिया ब्रेड के ASM जगदीश प्रसाद ने अपने भाषण में लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और समाज को बेहतर बनाने के लिए काम करने की अपील की।  इनके बाद रागिनी गायक श्री रन तेज जी ने देशभक्ति की भावना से भरी हुई एक रागिनी सुन कर लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में समाज सेवी विकास कटारिया, अशोक तंवर समेत तमाम गणमान्य लोगों ने बच्चों को आशिर्वाद दिया।

स्वतंत्रता दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता और डांस पर्फॉर्मेंस

इस दौरान बच्चों का पेंटिंग कंपटीशन जारी रहा जिसमें बच्चों ने देश प्रेम और देशभक्ति के विषय पर पेंटिंग बनाई। पेंटिंग कंपटीशन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर डांस पेश किया। ड्राइंग कंपटीशन और सांस्कृतिक कार्यक्रम में मानवी कटारिया ने पहला स्थान हासिल किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अर्चना, रितिक, दीपिका और अनन्या समेत तमाम बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता समारोह में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। 

संविधान की प्रस्तावना का पाठ

कार्यक्रम के समापन भाषण में चौ. पूरन सिंह प्रभुदयाल ट्रस्ट के चेयरमैन मुकेश चौधरी ने आजादी के लिए शहीद हुए महान क्रांतिकारियों के बारे में लोगों को बताया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के अंत में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया और देशभक्ति नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Read & Watch बच्चों की कहानियां: भगत सिंह के बचपन की कहानी: बंदूकों की खेती 

Read & Watch: ये रोचक कहानी भी पढ़िए और देखिए: ‘सूर्य और हवा’ | The Sun and The Wind |

Read & Watch: चटोरी शांता की चालाकी | Stories for Children | छोटे बच्चों की मज़ेदार कहानियां

गाकर सीखो ABCD | A For Apple B For Ball | ABCD हिंदी Song | ABCD Rhymes | Alphabet Song

Read & Watch: पागल राजा की मूर्खता, मंत्री की चतुराई

Read & Watch: महान क्रांतिकारी अशफाकुल्लाह खान की अग्निपरीक्षा | Story of Great Revolutionary Ashfaqullah Khan

Read & Watch: Story of Chandrashekhar Azad: चंद्रशेखर तिवारी का नाम कैसे पड़ा चंद्रशेखर आज़ाद?

Read & Watch:  सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु का रहस्य | Subhash Chandra Bose की मौत कैसे हुई?

Read & Watch: 19 साल की उम्र में शहीद होने वाले करतार सिंह सराभा की अमर गाथा | शहीद भगत सिंह के आदर्श पुरुष की कहानी

Read & Watch: Khudiram Bose: सबसे कम उम्र में फांसी चढ़ने वाले स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस की अमर कहानी


Share