Delhi News: दिल्ली में शिवाजी कॉलेज छत्रपति शिवाजी के राज्यारोहण “हिंदवी स्वराज” के 350वें स्थापना वर्ष को पूरे वर्ष मनाने जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर वीरेंद्र भारद्वाज ने बताया की छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन हम सभी भारतवासियों के लिए अनुकरणीय है।
छत्रपति शिवाजी के कार्यों को छात्रों तक पहुंचाएंगे- प्राचार्य वीरेंद्र भारद्वाज
प्राचार्य वीरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि शिवाजी के महान कार्यों को छात्रों तक पहुंचाने के उद्देश्य से हिंदवी स्वराज के स्थापना वर्ष को “शिवराज 350” के रूप में मनाया जाएगा। इसमें तमाम सांस्कृतिक समिति एवं विभाग साल भर छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन को केंद्र मानकर कार्यक्रम करेंगे।
शिवाजी महाराज की कांस्य रोलिंग ट्रॉफी का अनावरण होगा
इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत 28 अक्टूबर 2023 को होगी। इस दौरान कॉलेज की तर्क-वितर्क समिति “शिवाजी भोसले संसदीय वाद-विवाद” प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर श्री प्रकाश सिंह, डायरेक्टर, साउथ कैंपस, दिल्ली विश्वविद्यालय होंगे। कार्यक्रम में शिवाजी महाराज की कांस्य रोलिंग ट्रॉफी (चल वैजयंती) का अनावरण किया जाएगा।
इस समारोह में देश भर से 50 टीमें शिरकत करेंगी। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के आखिरी दिन विजेताओं को चल वैजयंती ट्रॉफी दी जाएगी। 30 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना आयुक्त श्री उदय माहुरकर जी होंगे।
”शिवराज 350′ के तहत क्या-क्या कार्यक्रम होंगे?
“शिवराज 350” कार्यक्रम के तहत नवंबर में सांस्कृतिक समिति शिवाजी महाराज के जीवन पर एक स्टेज प्ले, डांस, मराठी लोकगीत और मराठा संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए फैशन शो का आयोजन करेगी। कॉलेज के राजनीति विज्ञान, इतिहास, हिंदी, वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभागों छत्रपति शिवाजी महाराज के युद्ध कौशल, समरसता, अर्थ और कर प्रणाली आदि विषयों पर कार्यक्रम करेंगे।
कब होगा कार्यक्रम का समापन?
“शिवराज 350” कार्यक्रम का समापन छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म जयंती 19 फरवरी 2024 के दिन होगा।
ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-
https://www.youtube.com/@KhabarClick4U
https://chat.whatsapp.com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm
https://chat.whatsapp.com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c