Delhi News- शिवाजी कॉलेज में ‘Vibration 2023’ का रंगारंग समापन| सिंगर अंकित तिवारी, मदारी बैंड, नियाजी ब्रदर्स ने मचाई धूम

Share

दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिवाजी कॉलेज में 2-3 फरवरी को वार्षिकोत्सव “Vibration 2023” की धूम रही। दो दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने किया। इस दौरान शिवाजी कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार, प्राचार्य प्रो. शिवकुमार सहदेव और सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ. निमिता कांत समेत तमाम प्रोफेसर, स्टूडेंट और कर्मचारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने कहा कि कॉलेज छात्रों के बहुआयामी व्यक्तित्व को निखारने में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूमिका खास होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से ये बात साबित होती है गीत, संगीत, नृत्य, लेखन, वाद-विवाद, नाटक आदि से स्टूडेंट के व्यक्तित्व को निखारा जा सकता है। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर शिवकुमार सहदेव ने कॉलेज के छात्रों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध सूफी गायक नियाजी बंधुओं शाहिद नियाजी और शामील नियाजी ने अपनी गजलों और सूफियाना गीतों से तमाम श्रोताओं का दिल जीत लिया। प्रसिद्ध म्यूजिकल बैंड “मदारी बैंड” की शानदार परफॉर्मेंस को स्टूडेंट्स ने बहुत पसंद किया। परफॉर्मेंस के दौरान कॉलेज के छात्र झूम उठे।

वाइब्रेशन 2023 के पहले दिन इंटर-कॉलेज प्रतियोगिताएं हुईं जिनमें डांस, फेस पेंटिंग, क्रिएटिव राइटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता और फैशन शो खास रहा। इन प्रतियोगिताओं में दिल्ली यूनिवर्सिटी के तीन दर्जन से ज्यादा कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण “स्टार नाइट” रहा, जिसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी की पावर पैक परफॉर्मेंस ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी परफॉर्मेंस के दौरान छात्र जमकर थिरकते नज़र आए। कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स में जबरदस्त जोश देखा गया जिसकी वजह से हजारों छात्रों को कंट्रोल करने के लिए कॉलेज प्रशान और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इसके साथ ही दूसरे दिन नुक्कड़ नाटक, एकल गीत और इंस्ट्रुमेंटल म्यूज़िक प्रतियोगिता हुई। इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों से आए छात्रों ने हिस्सा लिया। वाइब्रेशन 2023 फेस्ट यादकार लन्हों के साथ समाप्त हुआ। सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ. निमिता कांत और कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शिवकुमार सहदेव ने फेस्ट की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया।

ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए CLICK करें

फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें

शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें

विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

शायरी सुनने के लिए CLICK करें


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *