Dell Announces Job Cut | टेक कंपनी Dell में जाएगी 6,650 लोगों की नौकरियां!

Share

Dell Technologies Announces Job Cut | डेल टेक्नोलॉजीज करीब 6,650 नौकरियां खत्म करने जा रहा है। डेल ने दुनियाभर के दफ्तरों में अपने कर्मचारियों में से 5% कम करने का ऐलान किया है।

मेटावर्स, गूगल के बाद अब डेल ने छंटनी की घोषणा की है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक डेल कंपनी बाजार में ऐसी परिस्थितियों का सामना कर रही है जिसका भविष्य अनिश्चित है।

कंपनी के को-चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेफ क्लार्क कहा है कि हमने पहले भी आर्थिक मंदी का सामना किया है और हम मजबूती से उभरे हैं। आपको बता दें कि डेल कंपनी ने साल 2020 में भी कोरोना महामारी की वजह से इसी तरह छंटनी की घोषणा की थी।

इसे लेकर IT इंटस्ट्री विश्लेषक आईडीसी ने कहा है कि शुरुआती आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2022 की चौथी तिमाही में पर्सनल कंप्यूटर शिपमेंट में तेजी से गिरावट आई। आईडीसी के मुताबिक प्रमुख IT कंपनियों के मुकाबले डेल में साल 2021 में इसी अवधि की तुलना में 37% की गिरावट देखी गई। डेल अपने रिवेन्यू का करीब 55 प्रतिशत पर्सनल कंप्यूटर बनाने के बिजनेस से पैदा करता है।

इससे पहले नवंबर में दूसरी कंप्यूटर कंपी एचपी ने कहा था कि पर्सनल कंप्यूटरों की घटती मांग के बीच वो अगले 3 सालों में कम से कम 6,000 नौकरियों को खत्म करेगा। इसके अलावा Cisco Systems Inc. और International Business Machines Corp. ने भी करीब 4,000 कर्मचारियों को हटाने की बात कही थी। कंसल्टिंग फर्म चैलेंजर, ग्रे एंड क्रिसमस के मुताबिक टेक सेक्टर में साल 2022 में पिछले साल के मुकाबले 97,171 नौकरियों में कटौती की बात कही गई थी।

ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए CLICK करें

फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें

शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें

विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

शायरी सुनने के लिए CLICK करें


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *