Earthquake | दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके, 5.4 तीव्रता के भूकंप से हिली धरती!

Share

Earthquake in North India | दिल्ली, चंडीगढ़, श्रीनगर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं। दोपहर करीब 1:13 बजे धरती हिलने की ख़बर आई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी जा रही है। जानकारी मिली है कि इस भूकंप के झटके भारत ही नहीं पाकिस्तान और चीन में भी महसूस किए गए हैं।

भूकंप से घबराए लोग

भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर आ गए। श्रीनगर में लोगों ने बताया कि भूकंप आने पर लोग घबरा गए और दुकानें बंद कर सड़क पर आ गए। वहीं स्कूल के बच्चों की छुट्टी का वक्त होने पर बच्चों में दहशत देखी गई। लोग अपने बच्चों को जल्द से जल्द घर ले जाने की कवायद करते दिखे। इस भूकंप से कहीं किसी जान-माल के नुकसान की ख़बर नहीं आ रही है।

कहां था भूकंप का केंद्र?

EMSC के अनुसार भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में था।

इससे पहले मार्च में भी भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर उस भूकंप की तीव्रता 6.6 आंकी गई थी। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में उस भूकंप को मससूस किया गया था। तब भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था।


Share