Sonu Yadav SDO Rewari रेवाड़ी। हिसार के विद्युत नगर ऑफिसर क्लब में हरियाणा पावर इंजीनियर एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई। जिसमें रेवाड़ी प्रधान एसडीओ सोनू यादव के नेतृत्व में सभी इनिजियर्स ने हिस्सा लिया। बैठक में कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली द्वारा एसडीओ अमित यादव को बेवजह धमकाने व अभद्र व्यवहार की निंदा की गई।
रेवाड़ी पावर इंजीनियर्स प्रधान एसडीओ सोनू यादव ने बताया कि मंत्री देवेन्द्र बबली ने जिस काम के लिए अधिकारी को धमकाया व अभद्र भाषा का प्रयोग किया, वह काम निगम पॉलिसी के अनुरूप बिना डिपॉजिट एस्टिमेट बनाए नहीं किया जा सकता जो की सर्वविदित है। जो कार्य निगम के दिशा निर्देशानुसार संभव नहीं है उनके लिए मंत्री द्वारा दबाव बनाया जाता है। जिनमें बिजली चोरी छोड़ना, निगम में डिपॉजिट कार्य भी बिना पैसे भरवाए करवाने और डिफॉल्टरों को कनेक्शन देना शामिल है। इस दौरान बैठक में हिसार व फतेहाबाद ज़िला के सैकड़ों इंजीनियर्स जिसमे राजेश मदेरणा, संदीप, सत्यप्रकाश, राजेश, रवींद्र, हितेंद्र, मुकेश, अमित, आशीष, प्राग, सलाउदीन, होशियार सिंह जाखड, अश्वनी, राहुल, दीपक, विजय, साहिल आदि उपस्थित थे।